आमिर खान करेंगे लाल सिंह चड्ढा के नुकसान की भरपाई, फेलियर के बाद एक्टर ने लिया ये बड़ा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान करेंगे लाल सिंह चड्ढा के नुकसान की भरपाई, फेलियर के बाद एक्टर ने लिया ये बड़ा फैसला

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं।दरअसल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल एक्टर की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। बॉयकॉट की लहार ने आमिर के फिल्म को बुरी तरह से डुबों दिया। चार साल बाद इस फिल्म के जरिये परदे पर वापसी करने वाले आमिर को फिल्म से काफी उम्मीदे थी। लेकिन 180 करोड़ में बनी लाल सिंह चड्ढा 20 दिन में मात्र 60 करोड़ की कमाई कर पाई। इससे फिल्म के मेकर्स को करोड़ों का लॉस हुआ है, ऐसे खबरें आ रही हैं कि आमिर खान इस नुकसान की भरपाई करेंगे।
1661932512 32997
दरअसल एक रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने फिल्म की फीस छोड़ दी है। आमिर ने फिल्म का हालत को देखते हुए ये फैसला लिया है कि वो अब लाल सिंह चड्डा के लिए कोई भी फीस नहीं लेगें।ऐसा माना जा रहा था कि अगर आमिर अपनी फीस लेते तो मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो जाता। ऐसे में आमिर ने खुद आगे आकर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए फीस छोड़ दी है। अब मेकर्स को नॉमिनल नुकसान होगा।
Laal Singh Chadha Collection: Aamir Khan, Kareena Kapoor-starrer 'Laal  Singh Chaddha' becomes highest money-making film internationally in 2022.  See details - The Economic Times
वही ये बात तो सभी जानते हैं की बॉलीवुड के तीनों खान अपनी हाई फीस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आमिर का फीस न लेना बड़ी बात है।आमिर ने इस फिल्म के काफी मेहनत की थी। एक्टर ने इस फिल्म को चार साल दिया इसके बावजूद आमिर को इस फिल्म से एक रुपया का भी फायदा नहीं हुआ हैं। हालांकि बहुत कम ही ऐसा सुनने को मिलता हैं की फिल्म फ्लॉप होने पर एक्टर ने अपनी फीस छोड़ दी। लेकिन आमिर खान ने ऐसा कर दिखाया। 
Aamir Khan Taking 2-Month Break After Laal Singh Chaddha's 'Heartbreaking'  BO Response: Report
वही इससे पहले आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी फ्लॉप हुई थी, लेकिन आमिर ने उसकी फीस ली थी।लेकिन इस फिल्म को लेकर आमिर का कहना हैं की फिल्म की नुक्सान का भरपाई वो खुद करेंगे,किसी और को इसका खामियाजा भुगतने की कोई जरूरत नहीं हैं। 
Aamir Khan on claims of Bollywood not doing well: Gangubai Kathiawadi and  Bhool Bhulaiyaa 2 worked well so... | PINKVILLA
वेल अब इस फिल्म के इतने बुरे तरह से फ्लॉप होने के बाद आमिर अब अगली कौन सी फिल्म में और कब नजर आएँगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।