लापता लेडीज में Aamir Khan बनना चाहते थे ‘इंस्पेक्टर मनोहर’, सामने आया ऑडिशन का वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लापता लेडीज में Aamir Khan बनना चाहते थे ‘इंस्पेक्टर मनोहर’, सामने आया ऑडिशन का वीडियो

आमिर खान का ‘इंस्पेक्टर मनोहर’ बनने का ऑडिशन वीडियो वायरल

आमिर खान ने ‘लापता लेडीज’ में इंस्पेक्टर मनोहर की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें यह भूमिका नहीं मिली। ऑडिशन का अनदेखा वीडियो आमिर खान टॉकीज ने जारी किया, जिसमें आमिर पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से सराहना मिल रही है।

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडिज’ में सुपरस्टार आमिर खान ‘इंस्पेक्टर मनोहर’ का किरदार निभाना चाहते थे। हालांकि, वह ऑडिशन में फेल हो गए थे। उन्होंने पुलिस की वर्दी में खुद का एक ऑडिशन टेप शेयर किया, जिसमें वह पान चबाते नजर आए। ‘लापता लेडीज‘ के लिए खारिज किए गए ऑडिशन क्लिप में अभिनेता का एक ऐसा पहलू दिखाया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। हालांकि, यह भूमिका बड़े पर्दे पर नहीं आई, लेकिन वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं।

आमिर की जगह रवि किशन ने निभाया था किरदार

लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर की भूमिका के लिए आमिर खान के ऑडिशन की अनदेखी फुटेज आमिर खान टॉकीज ने अपनी कास्टिंग डायरी के हिस्से के रूप में जारी की है। फुटेज में भूमिका के लिए आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है जिसे रवि किशन ने निभाया था। यह अनदेखा फुटेज आमिर खान प्रोडक्शंस में कास्टिंग प्रक्रिया की एक आकर्षक झलक पेश करता है। जहां रवि किशन ने इस किरदार को शानदार ढंग से निभाया, वहीं आमिर खान को इस भूमिका के लिए ऑडिशन देते देखना निस्संदेह दिलचस्प है। आमिर खान ने एक पुलिस वाले की भूमिका के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लिया था। हालांकि, उन्हें हमेशा अपने किरदारों के लिए बड़े बदलाव करने के लिए जाना जाता है।

ts0734laamir

गजिनी के लिए बनाई थी धांसू बॉडी

आमिर खान अपने किरदारों की तैयारी के लिए जाने जाते हैं। गजनी के लिए मसल्स और आठ-पैक दिखाने के लिए आमिर खान ने खूब मेहनत की थी। इसके साथ ही दंगल के लिए नाटकीय रूप से वजन बढ़ाने और घटाने की जर्नी भी काफी इंस्पायरिंग रही थी। वहीं 3 इडियट्स में एक कॉलेज के छात्र का किरदार निभाने तक और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एक गुफा के आदमी जैसा लुक अपनाने तक आमिर खान ने हमेशा अपने किरदारों में खुद को पूरी तरह से ढाला है। जहां उनके शारीरिक परिवर्तन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लापता लेडीज़ मुख्य रूप से फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर ने एक अलग छाप छोड़ी। लापता लेडीज़ 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। एक महीने बाद फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, विजय वर्मा और अन्य कई हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की। इसके अलावा आमिर खान प्रोडक्शंस के पास आगे भी कई फिल्में हैं जिनमें सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।