पार्टियों में क्राइम मास्टर गोगो बनकर जाया करते थे आमिर खान, शक्ति कपूर ने सुनाया पूरा किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टियों में क्राइम मास्टर गोगो बनकर जाया करते थे आमिर खान, शक्ति कपूर ने सुनाया पूरा किस्सा

हाल ही में एक्टर शक्ति कपूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ के सेट पर नजर

फिल्म  अंदाज अपना अपना आज भी दर्शकों को बहुत पसंद है। फिल्म में सलमान खान, आमिर
खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। वहीं, फिल्म का एक आइकॉनिक
कैरेक्टर क्राइम मास्टर गोगो आज भी लोगों का पसंदीदा है। इस रोल में नजर आए थे
शक्ति कपूर। हाल ही में एक्टर शक्ति कपूर डांस रियलिटी शो
डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स के सेट पर नजर आए। इस दौरान उनके साथ चंकी पांडे भी दिखाई दिए। शो में शक्ति
कपूर ने फिल्म 
अंदाज अपना अपना के सेट से बहुत सी बातें साझा की।

Crime Master Gogo is back, this time for a Disney+ Hotstar campaign |  Business Insider India

डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स का तीसरा सीजन इन दिनों दर्शकों के दिलों पर
छाया हुआ है। शो को बी-टाउन के दिग्गज सितारे रेमो डिसूजा
, उर्मिला मातोंडकर और भाग्यश्री जज करते हैं। शो में हर
हफ्ते सेलिब्रिटीज का ताता लगता है और सुपर मॉम्स अपने डांस परफॉर्मेंस से उन्हें
हैरान कर देती हैं। इस वीकेंड भी शो में सितारों की मस्ती देखने को मिली। शनिवार
यानी 27 अगस्त 2022 के एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर्स चंकी पांडे और शक्ति कपूर नजर
आए।

Shakti Kapoor talks about his role in Andaz Apna Apna

इस दौरान शक्ति
कपूर क्राइम मास्टर गोगो के अवतार में भी दिखाई दिए। एक्टर ने इस अवतार में सेट पर
खूब मस्ती की। शक्ति कपूर ने बताया कि कैसे को-स्टार्स आमिर खान
, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने उनका बहुत साथ
दिया। शक्ति कपूर ने कहा
, “जब मैंने अंदाज अपना अपनासाइन किया तो फिल्म के सितारों सहित सभी- सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने मेरे हिसाब से
अपना शेड्यूल रखा। 

Tuesday Trivia: Amrish Puri was supposed to play Mogambo's brother Zorambo  in Andaz Apna Apna - Movies News

यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित फिल्म थी और सच कहूं तो मुझे यह भी
नहीं पता था कि
, मैं क्या कर रहा हूं, क्योंकि मैंने सिर्फ 7 दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग की है, लेकिन मुझे लगा कि क्राइम मास्टर गोगो का कैरेक्टर हमेशा जीवित रहेगा।

Shraddha Kapoor's father Shakti Kapoor to play narcotics officer in film  inspired by late actor Sushant Singh Rajput

वहीं, शक्ति कपूर
ने इस दौरान एक्टर आमिर खान को लेकर एक मजेदार किस्सा बताया। शक्ति कपूर ने बताया
कि
मुझे याद है कि, सिनेमाघरों में
फिल्म रिलीज होने के बाद आमिर खान ने कुछ लोगों को क्राइम मास्टर गोगो टी-शर्ट
पहने देखा था और वह भी वही पहनना चाहते थे। मेरे बेटे ने उन्हें बताया कि
, वह उन्हें कहां से खरीद सकते हैं और उसके बाद
मैंने चार अलग-अलग पार्टियों में आमिर खान को वही टी-शर्ट पहने देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।