स्टूडियो के बाहर खड़े शख्स को आमिर खान ने कुछ इस तरह किया ट्रीट, फैंस कर रहे एक्टर के स्वीट जेस्चर की तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टूडियो के बाहर खड़े शख्स को आमिर खान ने कुछ इस तरह किया ट्रीट, फैंस कर रहे एक्टर के स्वीट जेस्चर की तारीफ

सुपरस्टार आमिर खान को उनकी एक्टिंग के लिए तो पूरी दुनिया सलाम करती हैं लेकिन एक्टिंग के अलावा

सुपरस्टार आमिर खान
को उनकी एक्टिंग के लिए तो पूरी दुनिया सलाम करती हैं लेकिन एक्टिंग के अलावा भी
आमिर के सरल स्वभाव के चर्चे आए दिन चर्चा में छाए रहते है। फिल्म इंडस्ट्री में
इतने साल काम करने के बाद आज भी एक्टर के स्वभाव में कोई बदलाव देखने को नहीं
मिलता है। हमेशा की तरह इस बार भी उनके इसी नरम और सरल स्वभाव के चर्चे चारों तरफ
हो रहे है। एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हर कोई उनके
गुन-गान गा रहा है।

इंस्टाग्राम पर एक
पैपराजी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
है,
जिसमें वह स्टूडियो के
बाहर खड़े एक शख्स से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आमिर रिकॉर्डिंग
स्टूडियो से बाहर आते हुए दिख रहे हैं।

आमिर अपनी कार में बैठने के लिए जैसे ही आगे आते हैं, तभी एक शख्स उनके पास आकर अपना विजिटिंग कार्ड दिखाते हुए
कुछ बात करने लगता है। एक्टर उसकी पूरी बात को बड़े ध्यान से सुनते हैं। और फिर
उसका नंबर लेकर मराठी में ही उसे जवाब देते हुए कहते हैं
, मैं कॉल बैक करता हूं।

अभिनेता के इस स्वीट जेस्चर को देखने के बाद फैंस तो उनकी तारीफ करते नहीं थक
रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सरल
,
बेहतरीन, कितने प्यारे हैं ये। तो वहीं अन्य एक ने लिखा, ‘सुपरस्टार हो तो ऐसा।आमिर हमेशा अपने फैन्स से अच्छे से मिलते हैं और उन्हें कभी निराश नहीं करते।

1650542786 screenshot 1

1650542792 screenshot 2

हाल ही में एक्टर का अपने बेटे आजाद
संग मैंगों खाते हुए वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वो आजाद के साथ बड़े मजे के
साथ आम खा रहे थे। इन सभी बातों को देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पीके
स्टार आमिर जमीन से जुड़े इंसान है।

1650542393 278789923 2136270053213555 4715969246833744371 n

आमिर जल्द ही निर्देशक अद्वैत चौहान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले
हैं। यह फेमस हॉलीवुड फिल्म
, फॉरेस्ट गंप की हिंदी
रीमेक है। आमिर खान के अलावा
, फिल्म में करीना
कपूर खान
, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव वीजे हैं। फिल्म 11 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।