बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते और चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है। आमिर खान का यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे कई ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में आमिर खान बच्चों के साथ खूब सारी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने क्रिकेट के प्यार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर अपने परिवार से मिलने के लिए देहरादून गए थे जहां उन्होंने अपने पास के घर बच्चों के साथ खूब क्रिकेट खेला। जिसके बाद कल यानि गुरुवार के दिन एक्टर का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने नन्हें दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आमिर खान बच्चों के साथ क्रिकेटर खेलते और चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
आमिर खान के साथ इस वीडियो में बच्चे भी खूब सेल्फी और ग्रुप फोटो खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हम साफ देख सकते हैं कि कैसे आमिर खान बच्चों द्वारा कराई जा रही बॉल पर चौके-छक्के लगाते हैं और उसके बाद जब फैन उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने की बात कहते हैं तो वह वहां मौजूद बच्चों और युवकों को बुला लेते हैं और सबके साथ फोटो क्लिक कराते हैं। वीडियो में एक्टर का सादगी से भरा हुआ अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं ये वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है साथ ही फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो, एक्टर हमें बहुत जल्द अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर खान एक पंजाबी व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जहां एक्टर की ये फिल्म पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा और फिल्म पूरी नहीं हो पाई जिस वजह से इसे अब इस साल 25 दिसंबर को रिलीज करने की बात चल रही है।