'Sitaare Zameen Par' के बायकॉट की मांग के बीच Aamir Khan ने दिखाई देशभक्ति, लोग बोले- 'बेकार है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Sitaare Zameen Par’ के बायकॉट की मांग के बीच Aamir Khan ने दिखाई देशभक्ति, लोग बोले- ‘बेकार है’

आमिर खान की देशभक्ति पर बायकॉट की छाया

आमिर खान इन दिनों अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में हैं। पहले तो गौरी स्प्रैट संग अपने रिलेशनशिप को लेकर, दूसरा उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के लिए तैयार है और तीसरा बायकॉट की मांग को लेकर। सोशल मीडिया पर आमिर और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बहिष्कार की मांग हो रही है। इसके पीछे की एक वजह पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सुपरस्टार की चुप्पी है। अब एक्टर ने फिल्म की रिलीज से पहले एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे लेकर एक बार फिर एक्टर की चर्चा शुरू हो गई है और यूजर उनके इस कदम को डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं।

आमिर खान ने चेंज की डिस्प्ले पिक्चर

दरअसल सितारे जमीन पर के बायकॉट के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदलकर इंडियन नेशनल फ्लैग की तस्वीर लगा है. वहीं फैंस फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर नॉर्मल ‘A’ लोगो को तिरंगे में बदला हुआ देख हैरान रग गए. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब आमिर को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।

Aamir Khan Changed Social Media DP

बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हो

आमिर खान की सोशल मीडिया पर डीपी के भारतीय ध्वज में बदलने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने चर्चा शुरू कर दी कि क्या यह “डैमेज कंट्रोल” का मामला था. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “हाहाहा, उसका ऑनलाइन बहिष्कार किया जा रहा है, इसलिए क्लियरली यह डैमेज कंट्रोल के रूप में किया गया है.” एक अन्य ने कमेंट किया, “बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं, ऐसा करने से थोड़ी ना बॉयकॉट करने वाले इनको छोड़ देंगे।

क्यों हो रही बहिष्कार की मांग?

दरअसल, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने ये कदम तब उठाया है, जब सुपरस्टार को अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बायकॉट की मांगों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का एक ग्रुप सभी से आमिर की अपकमिंग फिल्म के बहिष्कार का आग्रह कर रहा है। यूजर्स की इस डिमांड की मुख्य रूप से दो वजहें हैं – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक्टर की लंबी चुप्पी और तुर्की से उनका पुराना क्लिप जो ऑनलाइन फिर से सामने आया है। भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव और तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन देने के चलते आमिर की तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात फिर से चर्चा में है। लोगों का कहना है कि आमिर हमेशा से तुर्की के सपोर्टर और दोस्त रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।