Love Today के हिंदी रीमेक में हुई Khushi Kapoor की एंट्री! इस सुपरस्टार के बेटे संग करेंगी रोमांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Love Today के हिंदी रीमेक में हुई Khushi Kapoor की एंट्री! इस सुपरस्टार के बेटे संग करेंगी रोमांस

बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने अपनी

बोनी कपूर की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों की लाइमलाइट में बनी रहती हैं। जहां जाह्नवी अब फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। वहीं, खुशी कपूर ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन ये हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। ये सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती है अब इन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि खुशी के हाथों एक बड़ी फिल्म लगी है।
1679732157 205366445 240625747511663 6631362121808251883 n
बता दें कि बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। स्टारकिड जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं। मगर इसी बीच अब खबर आ रही है कि आर्चीज की रिलीज से पहले ही खुशी कपूर ने एक बिग बजट फिल्म साइन कर ली है।
1679732169 309892597 408844281384448 4044245522739686608 n
खबर है कि जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने तमिल की सुपरहिट फिल्म लव टुडे की हिंदी रीमेक को साइन किया है। इस फिल्म खुशी के अपोजिट एक स्टारकिड ही नजर आने वाला है। खुशी के साथ फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान नजर आएंगे। जुनैद ने भी अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है।
1679732531 ं
मीडिया रिपोर्टस मुताबिक, फैंटम फिल्म लंबे वक्त से तमिल की हिट फिल्म लव टुडे का हिन्दी रीमेक बनाने की प्लानिंग से कर रहा था। कहा जा रहा है कि खुशी कपूर और जुनैद खान को लव टुडे की कहानी पसंद आई और जो किरदार उन्हें ऑफर हुआ है, वो उन्हें काफी अच्छा लगा है। ऐसे में जुनैद खान और खुशी कपूर ने लव टुडे के हिंदी रीमेक के लिए हामी भर दी है।
हालांकि अभी तक फैंटम फिल्म और खुशी और जुनैद की तरफ से इस बारे में किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल तक फ्लोर पर आ जाएगी।  साल 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म लव टुडे में प्रदीप रंगनाथन और इवाना लीड रोल में नजर आए थें। 
1679732796 untitled project
गौरतलब है कि आमिर के बेटे जुनैद खान ने यशराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘महाराजा’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म ‘महाराजा’ में एक्ट्रेस शारवरी वाघ और जाने-माने एक्टर जयदीप अहलावत भी अहम रोल में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।