IFFM में Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की होगी स्क्रीनिंग, 12 से 20 अगस्त तक चलेगा आयोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IFFM में Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की होगी स्क्रीनिंग, 12 से 20 अगस्त तक चलेगा आयोजन

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 2022 संस्करण में आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, अनुराग

आमिर खान इन दिनों
अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इसी बीच फिल्म
को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा
की स्क्रीनिंग
इंडियन फिल्म
फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न यानि आईएफएफएम में होगी। साथ ही भारत के मशहूर फिलम्कार
सत्यजीत रे को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

दरअसल, इस बार इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न समारोह का आयोजन 12 से 20 अगस्त
तक विक्टोरियाई राजधानी में आयोजित होने वाला है। आईएफएफएम की वेबसाइट के अनुसार
इस इवेंट में फीचर
, डॉक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन
किया जाएगा। इवेंट में आमिर खान की अपकमिंग फिल्म
लाल सिंह चड्ढा‘, अनुराग कश्यप की दोबाराऔर पाकिस्तान की जॉयलैंडजैसी फिल्में
दिखाई जाएंगी।

वहीं इवेंट के हुर्रे बॉलीवुड सेक्शन में रणवीर सिंह की
क्रिकेट ड्रामा 
83‘, आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर की चंडीगढ़ करे आशिकी‘, और अमेजन प्राइम वीडियो की तीन फिल्में गहराइयां‘, ‘सरदार उधमऔर विद्या बालन की जलसादिखाई जाएगी। इसके अलावा बियॉन्ड बॉलीवुडसेक्शन में तापसी पन्नू अभिनीत दोबारा‘, सूर्या-स्टारर जय भीम‘, अपर्णा सेन की द रेपिस्ट‘, ‘टू सिस्टर्स एंड
ए हस्बैंड
निर्देशक श्लोक शर्मा, ‘झिनी बिनी चडरिया‘ (रितेश शर्मा) और शंकर फेयरीजको प्रदर्शित किया जाएगा।

1658314906 collage maker 20 jul 2022 01.37 pm

गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंडको भी शामिल किया गया है, जो सैम सादिक द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म ने 75वें कान फिल्म
समारोह के अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन में जूरी अवॉर्ड जीता था। बांग्लादेशी फिल्म
निर्माता मुस्तोफा सरवर फारूकी की
नो लैंड्स मैन‘, और लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

1658314921 samantha prabhu to grace indian film festival of melbourne 2022 00001

सबसे खास बात यह है कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 2022 संस्करण में भारतीय
सिनेमा का सबसे प्रसिद्ध नाम सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फिल्म पाथेर
पांचाली
, ‘अपराजितोऔर अपूर संसारभी दिखाई जाएगी। इस समारोह में कपिल देव, सामंथा प्रभु और निर्देशक कबीर खान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।