आमिर खान की बेटी 'इरा खान' अब नहीं रही फन और कूल,इरा ने खुद बताया इसके पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान की बेटी ‘इरा खान’ अब नहीं रही फन और कूल,इरा ने खुद बताया इसके पीछे की वजह

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी इरा खान भले ही बॉलीवुड में सक्रिय

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी इरा खान भले ही बॉलीवुड में सक्रिय नहीं हैं लेकिन इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने फैंस के लिए अपने पल-पल की अपडेट देती रहती हैं। बता दे की हाल ही में इरा खान की सगाई हुई हैं। लेकिन अब इरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट कर दिए हैं जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।
1665742504 104920503 112174497043804 3416231473794016934 n
दरअसल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया हैं की वो इन दिनों काफी ‘हैवी’ फील कर रही हैं। साथ ही इरा ने अपने इस फीलिंग्स के पीछे की वजह भी बताई हैं। जहां इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस फीलिंग कर बताते हुए लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी शेयर किया हैं। जहां इरा ने लिखा हैं की- ‘मैं अपने इंस्टाग्राम पर खुद को स्टॉक करती रहती हूं। मुझे अहसास हुआ है कि पहले मेरा इंस्टाग्राम काफी कूल हुआ करता था. अब यह हैवी हो गया है। 

इसकी वजह भी यही है कि पिछले कुछ दिनों से मैं भी हैवी फील कर रही हूं. अगर मैं कोई फन कर भी रही हूं, तो मैं इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करती। यह एक तरह से ठीक भी है। लेकिन मैं ऐसी इंसान बनना चाहती हूं कि इंस्टाग्राम पर कूल और फन लगूं। यह इंस्टाग्राम के लिए नहीं बल्कि मेरे खुद के लिए’  
1665742787 224322234 384309583055537 1525367380857583831 n
वही इरा आए दिन अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं।  बीते कुछ समय पहले इरा खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर भी अपने विचार साझा किए थे। इरा खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। इसको लेकर भी इरा ने खुलकर बात की थी। और अपने परेशानियों को सबके सामने साझा की थी। 
1665742618 298749146 1112468392981762 583648263104342458 n
वही हाल ही में इरा की सगाई हुई हैं। जहां इरा खान को उनके ट्रेनर नुपुर शिखरे ने प्रपोज किया था। इसके बाद इरा ने भी हां कर दिया था। नुपुर शिखरे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के जाने-माने ट्रेनर हैं। वही अब इरा एंगेज हो चुकी हैं और जल्द ही शादी भी कर सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।