आमिर खान की लाडली इरा को पैपराजी को एटीट्यूड दिखाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान की लाडली इरा को पैपराजी को एटीट्यूड दिखाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान  की लाडली बेटी इरा खान वैसे तो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती
हैं। मगर इसके बावजूद स्टारकिड आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती
हैं। कभी हॉट तस्वीरों को लेकर
,
तो कभी अपनी लव लाइफ को
लेकर इरा अक्सर मीडिया हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेती हैं। हाल ही में
, उन्हें अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

1659178066 279186517 530044985236752 7408311465423754541 n

दरअसल, हाल ही में इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ स्पॉट हुई। हर
बार की तरह स्टारकिड अपने सिंपल लुक में थीं और हमेशा की तरह पैपराजी उन्हें अपने
कैमरे में कैद करना चाहते थे मगर इस मौके पर इरा खान पैपराजी को इग्नोर करके आगे
बढ़ जाती है और उनके पीछे से पेप्स उनका नाम चिल्लाते रहते है लेकिन इरा एक बार भी
पलटकर नहीं देखती है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है इस वीडियो के सामने आने के बाद
इरा का यह बर्ताव लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने इसी वजह से लोग
स्टारकिड को ट्रोल कर रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोग कॉमेंट करते हुए इरा को जमकर खरी-कोटी सुना रहे है। एक यूजर ने लिखा,
कौन उनकी परवाह करता है।दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत सारा एटीट्यूड।इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘खुद ही बुलाती है रिपोटर्स, और एक्टिंग देखों। मुझे फर्क नहीं पड़ता।

1659178200 screenshot 1

1659178205 screenshot 2

1659178210 screenshot 3

1659178216 screenshot 4

1659178221 screenshot 5

1659178227 screenshot 6

बता दें कि बीते दिनों इरा नुपूर के साथ अपनी दादी से मिलने पहुंची थी। इनकी
तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इतना ही नहीं इन तस्वीरों के सामने आते
ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। कई लोगों ने दावा किया कि इरा अपने
बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ जल्द ही शादी करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।