आमिर खान और करीना कपूर का दिखा रोमांटिक अंदाज़, लाल सिंह चड्ढा के पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान और करीना कपूर का दिखा रोमांटिक अंदाज़, लाल सिंह चड्ढा के पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट का ऐलान

आमिर खान के फैंस के लिए खुशशबरी सामने आई हैं। इनके फेवरेट स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल

आमिर खान के फैंस के लिए खुशशबरी सामने आई हैं। इनके फेवरेट स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसके साथ ही फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है। पोस्टर में आमिर खान संग करीना का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। लाल सिंह चड्ढा के नए पोस्ट में नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। 
1637405656 77195307
यह फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी। अमिर और करीना की इस फिल्म को अगले साल बैसाखी के मौके पर दर्शकों के सामने लाया जाएगा। गुरुनानक जयंती के मौके पर फैंस के लिए इसे एक स्पेशल गिफ्ट के रूप लाया जायेगा। इस पोस्टर में आमिर खान और करीना कपूर खान के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया गया है, जिन्होंने आखिरी बार ब्लॉकबस्टर 3 इडियट्स में एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में साथ काम किया था।
1637405678 74278945
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अब 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के पावन अवसर पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स के साथ ही करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है। करीना कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट और नए पोस्टर को शेयर करते हुए खुशी हो रही है।’

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर खान नज़र आएंगी जिसमें प्रीतम का संगीत और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं। फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत की गई है। भारत भर में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।