आमिर खान को इस अवतार में देख पहचान पाना हुआ मुश्किल, लोग बोले- इतनी सफेदी, बूढ़े हो गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान को इस अवतार में देख पहचान पाना हुआ मुश्किल, लोग बोले- इतनी सफेदी, बूढ़े हो गए

काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान, युवराज सिंह, हर्षाली मल्होत्रा ​​से लेकर तनीषा मुखर्जी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपनी फैमली के साथ वक्त बिता रहे हैं। एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी दी थी वो कुछ टाइम के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं ताकि वो अपनी फैमली के साथ वक्त बिता सके। इसी बीच आमिर खान अब अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो बिल्कुल ही अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं जिसे देखने के बाद लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
1670480449 dds
दरअसल, बुधवार रात अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी ‘सलाम वेंकी’ की स्क्रीनिंग पर वैसे तो कई सारे सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन उन सभी में सुपरस्टार आमिर खान पर लोगों की नजरें अटक गई। आमिर अपनी फनी को-स्टार काजोल की फिल्म की स्क्रीनिंग में बिल्कुल ग्रे शेड में पहुंचे। अभिनेता यहां सफेद बाल और दाढ़ी के साथ डेनिम जैकेट और मैचिंग पैंट में पहुंचे। 
1670480513 315557333 153418537067427 6108414414543400544 n
आमिर खान का यह स्पॉटेड वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। वीडियो की शुुरुआत में एक्टर बड़े स्टाइल में चलते हुए नजर आ रहे है जिसके बाद वो पैपराजी के सामने जमकर पोज देते दिख रहे हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। जहां उनके कुछ फैंस को उनका ये लुक काफी अच्छा लग रहा है वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किए हैं।

आमिर की वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ‘अपने फेवरेट एक्टर को बूढ़ा होते देख बुरा लगता है यार’। दूसरे ने कहा, ‘शेव कर लो ..जवान लगोगे’। तीसरे ने लिखा- बूढ़े हीरो। एक अन्य यूजर ने लिखा- आमिर सर इतनी सफेदी।  एक यूजर ने आमिर के लुक का मजाक उड़ाते हुए कहा- आइला, चिकनी चमेली से पुरानी हवेली कैसी बन गए भाई। तो वहीं एक फैन ने कहा- भाई कुछ भी हो..लेकिन बंदा क्या लगता है सफेद बालों में भी। तो एक अन्य यूजर ने कहा- दूर से लगा जैसे एस एस राजमौली सर आ रहे हैं।
1670480783 whatsapp image 2022 12 08 at 11.54.10
1670480793 whatsapp image 2022 12 08 at 11.54.22
1670480804 whatsapp image 2022 12 08 at 11.54.36
1670480819 whatsapp image 2022 12 08 at 11.54.46
1670480841 whatsapp image 2022 12 08 at 11.54.56
1670480851 whatsapp image 2022 12 08 at 11.55.03
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान लीड रोल में थी। लाल सिंह चड्ढा से साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।