कंगना रनौत ने साझा किया आमिर खान का पुराना इंटरव्यू,सेक्युलरिज्म पर एक्ट्रेस ने उड़ाई धज्जियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने साझा किया आमिर खान का पुराना इंटरव्यू,सेक्युलरिज्म पर एक्ट्रेस ने उड़ाई धज्जियां

सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की के लिए रवाना हुए

सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की के लिए रवाना हुए है। मगर इस समय तुर्की से आमिर खान की एक फोटो जमकर सुर्खियां बटोर रही है,या यह भी कहे सकते हैं कि इस तस्वीर के चलते आमिर खान को खूब ट्रोल किया जा रहा है। 
1597731094 9
क्या है इस तस्वीरें में?
दरअसल इस फोटो में आमिर खान तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिने एर्दोआं से मुलाकात करते हुए नजर आ  रहे हैं। अब आमिर की इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस तस्वीर ने लोगों को आमिर खान के उस पुराने बयान की याद दिला दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में बढ़ती असहिष्णुता की भावना से उनकी पत्नी किरण राव बेहद डरी हुई है।
1597730868 6
कंगना रनौत की टीम ने आमिर खान को लिया निशाने पर…
इस बीच बेबाकी से अपनी राय के लिए जाने-जानी वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की टीम ने आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू फिर से जारी कर दिया,जिसमें आमिर खान ने साफ शब्दों में कहा था कि भले ही उनकी पत्नियां किरण राव और रीना दत्ता हिंदू हो, वो उनको उनके धर्म को फॉलो करने से नहीं रोकते लेकिन ये उन्होंने शुरू से ही साफ किया हुआ है कि उनके बच्चे सिर्फ और सिर्फ इस्लाम को ही फॉलो करेंगे।

आमिर खान के इस पुराने इंटरव्यू को वायरल करते हुए कंगना रनौत की टीम ने एक्टर पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम – ये तो कट्टरपंथी है। एक शादी का नतीजा सिर्फ उनकी जीन्स या कल्चर्स पर ही नहीं बल्कि धर्म पर भी पड़ता है। बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और श्री कृष्ण की भक्ति भी, यही सेक्युलरिज्म है न?
आमिर खान को किया टैग 
इतना ही नहीं अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने आमिर खान को टैग करते हुए लिखा है, आप तो सबसे ज़्यादा टॉलरंट थे आप कबसे हिंदूइज़म केलिये इंटॉलरंट हो गए? हिंदू माताओं की संतानें जिनकी रागों में श्री कृशन और श्री राम का खून बह रहा है,सनातन धर्म, भारतीय शभ्यता, यहाँ की संस्कृति जिनकी धरोहर है, वो सिर्फ़ और सिर्फ़ इस्लाम को फ़ॉलो करेंगे, ऐसा क्यूँ?

क्यों आये आमिर खान लोगों के निशाने पर? 


1597730793 5
दरअसल आमिर खान की तुर्की की यात्रा कई लोगों को रास नहीं आई। तुर्की का पाकिस्तान से रिश्ते कुछ ठीक भी हैं। इतना ही नहीं जब देश में धारा 370 हटाई गई थी उस वक्त भी तुर्की ने बढ़चढ़कर पाकिस्तान की भाषा में बयान दिए थे। अब वहीं तुर्की के राष्ट्रपति और वहां की फर्स्ट लेडी से हुई आमिर खान की मुलाकात कई राष्ट्रवादी लोगों को कतई पसंद नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।