एक्स वाइफ किरण राव के साथ आमिर खान ने दिए कपल पोज, ट्रोलर्स ने दोनों को सुनाई खरी-कोटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स वाइफ किरण राव के साथ आमिर खान ने दिए कपल पोज, ट्रोलर्स ने दोनों को सुनाई खरी-कोटी

आमिर खान ने करण जौहर की बर्थडे पार्टी में किरण राव के साथ एंट्री मारी और यहां पर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह
चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लाल सिंह चड्ढ़ा का इंतजार एक्टर के
फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 29 मई को रिलीज किया जाएंगा।
आमिर ने आईपीएल फिनाले के दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने का प्लान बनाया
है।

1653553382 154284532 805942496664613 1679291962735203719 n

इसी बीच आमिर और उनकी एक्स वाइफ किरण राव की कुछ
तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आमिर और किरण का एक साथ नजर
आना कुछ लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स दोनों की जमकर क्लास लगा रहे हैं।

1653553405 121716964 351794702600226 387538359199345137 n

दरअसल, करण जौहर ने अपना मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने बीती रात
अपने बर्थडे के खास मौके पर शानदार पार्टी होस्ट की
, जिसमें कई सितारों ने
शिरकत की। इस मौके पर आमिर खान भी अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ नजर आए। ऐसा
पहली बार नहीं हुआ है जब आमिर और किरण को एक साथ स्पॉट किया गया हो।

1653553416 283826939 265252479112034 5986428113497895745 n

आमिर और किरण का वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया
गया है। इस वीडियो में एक्टर और उनकी एक्स वाइफ को एक साथ पार्टी में एंट्री मारते
हुए दिख रहे हैं। जहां आमिर वेलवेट जैकेट और डेनिम जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे
हैं। वहीं
, किरण शिमरी वन पीस ड्रेस में पहने नजर आईं।

बता दें कि आमिर और किरण ने ना केवल साथ में पार्टी में एंट्री मारी। बल्कि दोनों
ने पैपराजी के सामने पोज देकर फोटोज भी क्लिक करवाए। जैसे ही ये वीडियो सामने आया
वैसे ही लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देना शुरु कर दिया। कुछ लोगों को आमिर और
किरण का ये अंदाज पसंद नहीं आया। जिसकी वजह से लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू
कर दिया। यूजर्स का कहना है कि दोनों ने तलाक को मजाक बना दिया है।

1653553742 screenshot 2

1653553748 screenshot 1

1653553754 screenshot 3

1653553801 screenshot 4

1653553812 screenshot 5

एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘पहले यह लोग शादी का मजाक
बनाते हैं और अब तलाक का भी मजाक बना रहे हैं।
एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘इनका तो तलाक हो गया था ना?’
एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘जब साथ ही घूमना है और कपल की तरह पोज मारना है तो तलाक ही क्यों लेते हैं यह
लोग
?’

1653553440 283947997 1255395981869666 1774236068468954085 n

वर्क फ्रंट की बात
करें तो
आमिर खान जल्द ही अपनी
मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले है। इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना
कपूर खान लीड रोल में हैं तो वहीं साउथ एक्टर नागा चैतन्य अपना बॉलीवुड डेब्यू
करने जा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में मोना सिंह
, मानव विज, टीटू वर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में है। फिल्म इस साल क्रिमसम के मौके पर
रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।