आमिर खान को 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ करना पड़ा महंगा? लोगों ने 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर दिए ताने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान को ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करना पड़ा महंगा? लोगों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दिए ताने

पिछले दिनों रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की देश की कई बड़ी हस्तियां तारीफ कर रही हैं। इस

पिछले दिनों रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की देश की कई बड़ी हस्तियां तारीफ कर रही हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी शामिल है। इतवार को आमिर खान दिल्ली में एक फिल्म के इवेंट में पहुंचे थे। इस बीच आमिर खान मीडिया से भी रूबरू हुए। ऐसे में उन्होंने मीडिया के बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की।
1647938663 7
एक्टर ने क्या कहा?
आमिर खान ने इस दौरान कहा था कि इस फिल्म को हर हिंदूस्तानी को देखना चाहिए। दिग्गज अभिनेता के इस बयान के बाद जहां उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आमिर खान पर सवाल खड़े कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स का मानना है कि वह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की इसलिए तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द रिलीज होने वाली है।
1647938697 8
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन…. 
इस बीच सोशल मीडिया की जनता ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा आमिर खान पर विश्वास मत करो, अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए वह एक नौटंकी कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, उनके जाल में न फंसे, वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए झूठ बोल रहे हैं। इसके अलावा किसी ने कहा, उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है। देश का मिजाज देखकर वह डरे हुए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। खास बात फिल्म हर एक दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। यही नहीं फिल्म को हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म भी माना जा रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म तीसरे वीकेंड के खत्म होने से पहले 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। 
1647938891 9
वहीं आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री करीना कपूर लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म हॉलीवुड ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिसियल रीमेक है। इस फिल्म से साउथ के एक्टर नाम चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।