आमिर खान का रोड साइड गोल गप्पे खाते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान का रोड साइड गोल गप्पे खाते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर इवेंट में आमिर खान गोल गप्पे का लुत्फ उठाते नजर आए। सोशल मीडिया

बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और सुपरस्टार आमिर खान अपनी बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म को लेकर फैंस में भी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर को खास आईपीएल फिनाले में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि ट्रेलर लॉन्च से ठीक एक दिन पहले मूवी का ट्रेलर मुंबई में मीडियाकर्मियों को दिखाया गया। जहां से एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उन्हें स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते देखा जा रहा है। 
1653740797 964237 aamir khan
दरअसल, मीडियाकर्मियों को अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाने के बाद आमिर खान ने गोल गप्पे का लुत्फ उठाते हुए पत्रकारों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से ट्रेलर का रिव्यू जाना और इस फिल्म के सिलसिले में ढेर सारी बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
1653740807 aamir khan movies 2021
वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि आमिर के पास लोगों की भीड़ भी लगी हुई है। इस वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से ही शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘नो चांदनी चिकन लेकिन जुहू की पानी पुरी।’ वीरल के पोस्ट से ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो जुहू चौपाटी पर पानी-पुरी खाने के लिए गए हैं।’
1653740896 kareena kapoor pti
वीडियो के कैप्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि वो जुहू चौपाटी पर पानी-पुरी खाने पहुंचे है। फैंस जमकर आमिर खान के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे है। वीडियो को अबतक हजारों लोगों ने लाइक किया है और फैंस कॉमेंट सेक्शन में एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल मैच यानी 29 मई 2022 को रिलीज होगा। जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है।

बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर निर्देशक अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के राइट्स लेने के लिए मेकर्स को 10 साल का समय लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।