बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और सुपरस्टार आमिर खान अपनी बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म को लेकर फैंस में भी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर को खास आईपीएल फिनाले में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि ट्रेलर लॉन्च से ठीक एक दिन पहले मूवी का ट्रेलर मुंबई में मीडियाकर्मियों को दिखाया गया। जहां से एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उन्हें स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते देखा जा रहा है।
दरअसल, मीडियाकर्मियों को अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाने के बाद आमिर खान ने गोल गप्पे का लुत्फ उठाते हुए पत्रकारों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से ट्रेलर का रिव्यू जाना और इस फिल्म के सिलसिले में ढेर सारी बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि आमिर के पास लोगों की भीड़ भी लगी हुई है। इस वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से ही शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘नो चांदनी चिकन लेकिन जुहू की पानी पुरी।’ वीरल के पोस्ट से ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो जुहू चौपाटी पर पानी-पुरी खाने के लिए गए हैं।’
वीडियो के कैप्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि वो जुहू चौपाटी पर पानी-पुरी खाने पहुंचे है। फैंस जमकर आमिर खान के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे है। वीडियो को अबतक हजारों लोगों ने लाइक किया है और फैंस कॉमेंट सेक्शन में एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल मैच यानी 29 मई 2022 को रिलीज होगा। जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है।
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर निर्देशक अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के राइट्स लेने के लिए मेकर्स को 10 साल का समय लग गया।