Netflix की एक रात बॉलीवुड के सितारों के नाम, रेड कारपेट पर बी-टाउन के सितारों ने दिखाया जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Netflix की एक रात बॉलीवुड के सितारों के नाम, रेड कारपेट पर बी-टाउन के सितारों ने दिखाया जलवा

‘नेटफ्लिक्स’ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी पीछे नहीं हटता आए दिन नेटफ्लिक्स पर नई सीरीज और

‘नेटफ्लिक्स’ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी पीछे नहीं हटता आए दिन नेटफ्लिक्स पर नई सीरीज और फिल्मे लॉन्च होती रहती है। आज के दौर में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने व्यूअरस का एंटरटेनमेंट करता रहता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की जिसमे बॉलीवुड के हसीन सितारों ने शिरकत कर चार चाँद लगाए।
1676788298 2e92fb600a68467398e698637e2e80c9d5342
इस इवेंट में बी-टाउन से जुड़े कई सेलिब्रिटीज नजर आए। इस दौरान आमिर खान से लेकर भूमि पेडनेकर तक ने पैपराजी को पोज दिए। बहुत बड़े पैमाने पर इस इवेंट को 18 फरवरी 2023 की रात को नेटफ्लिक्स के मेकर्स ने एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की थी। इस इवेंट में बॉलीवुड के सितारे ख़ास अंदाज में नजर आए थे। 
1676788312 d1194ddee599573dd9b57d65b7feed9c4a169
इस इवेंट को हर सितारे ने ख़ास बनाया जिसमे उन्होंने फैशन ट्रेंड फॉलो करते हुए कैमरे के सामने एक से एक पोज़ देकर अपनी खूबसूरती को झलकाया। बता दे इस इवेंट में हाल ही में रिलीज़ हुई ‘शहजादा’ फिल्म फेम एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं, वह ब्लू को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही थीं।
1676788347 87bda1888f5c5b1bff808366c86652cac425f
वही सोनाक्षी सिन्हा जिन्हे बी-टाउन की फैशनिस्टा कहना भी गलत नहीं होगा, इस इवेंट में उन्होंने रेड कलर की ड्रेस में पार्टी में आकर पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी। वही मेकअप की बात करे तो स्मॉकी आईज और सॉफ्ट कर्ल हेयर उन पर बहुत जंच रहे थे।

वैसे तो भूमि अपने लुक और ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चाओं में रहती है, दूसरी ओर पूरी पार्टी में जिसने सबसे ज्यादा दर्शको का ध्यान अपने लिबासों से खींचा, वह एक्ट्रेस इस बार भूमि पेडनेकर थीं। भूमि ने स्कर्ट के साथ ट्यूब टॉप पहना था और उसे एक जालीदार टॉप के साथ पेयर किया था। खुले बाले और न्यूड लिप्स में वह बेहद कमाल की लग रही थीं। 

इसके साथ साथ अनिल कपूर, गौहर खान,राज कुमार राव, पत्रलेखा,करण जौहर, अदिति राव,आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप और अन्य सितारो ने अपना जमख़म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।