आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा OTT पर होगी रिलीज़, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा OTT पर होगी रिलीज़, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फैंस

‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म

आमिर खान और करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म को लेकर लम्बे समय से बज्ज बना हुआ है। जब भी आमिर और करीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ आती है तो कुछ कमाल तो ज़रूर होता है। ऐसे मे अब जल्द ही एक बार फिर ये दोनों धमाल मचने के लिए तैयार है।  ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। 
1657353520 laal singh chaddha
आपको बता दे, आमिर की पिछली फिल्म ‘Thugs of Hindostan’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। साल 2018 में आई इस फिल्म के बाद से आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आए थे। वही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक है जिसने कई ऑस्कर जीते थे।
1657353504 2039718 lsc
आमिर खान ने 1994 में आई इस फिल्म को अपने ही अंदाज में पेश करने की कोशिश की है जिसकी रिलीज डेट 11 अगस्त तय की गई है। लेकिन अब खबर आई है कि ये फिल्म OTT पर भी रिलीज होगी। 
हालांकि अभी तक मेकर्स ने ओटीटी के लिए फिल्म की रिलीज डेट डिसाइड नहीं की है लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म को अक्टूबर में OTT पर लाने का फैसला किया है। मेकर्स फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के 2 महीने बाद इसे ओटीटी पर लाएंगे और इसे अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया जाएगा।
1657353546 laal singh chaddha trailer
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना तकरीबन तय है लेकिन इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा ये अभी पता नही चल पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस बारे में फैसला नहीं लिया गया है कि आमिर खान की इस मेगा बजट फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।