आमिर खान पर लगा लद्दाख में गंदगी फैलाने का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान पर लगा लद्दाख में गंदगी फैलाने का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

आमिर खान लद्दाख में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने पहुंचे थे, जहां उनकी टीम ने गंदगी

लीवुड अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर कान स्टारर आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है। जिसे लेकर वहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि फिल्म की टीम लद्दाख में प्रदूषण फैला रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
1626159413 aamir khan slammed1 1
आमिर खान की फिल्म के सेट से सामने आया एक और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा की टीम ने लद्दाख में बहुत गंदगी फैलाई है। शूटिंग के लिए यूज की गई चीजें क्रू मेंबर्स ने वहीं पर छोड़ दीं, जिसकी वजह से लद्दाख के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है। 


लद्दाख के रहने वाले एक व्यक्ति ने इंटरनेट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘लद्दाख के गांव को ये गिफ्ट बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने दिया है, जो लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने आए थे। आमिर खान ने सत्यमेव जयते के दौरान पर्यावरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कीं लेकिन जब बात खुद की आई तो ये किया…।’

1626159378 capture
1626159385 bft
लद्दाख से सामने आए इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और आमिर खान को डांट रहे हैं। लोगों ने कमेंट में कहा है कि वो चाहते हैं कि लाल सिंह चड्ढा सुपरहिट हो लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कीमत पर नहीं। 
1626159401 tre5
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। कोरोना की वजह से लाल सिंह चड्ढा का कुछ हिस्सा बाकी रह गया था, जिसको शूट करने के लिए आमिर खान पूरी टीम के साथ लद्दाख गए थे। फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज करने की बात हो रही है लेकिन मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।