अपने अफेयर्स का सरेआम ढिंढोरा क्यों पीट रहे हो? Aaliya ने लगाई एक्स हस्बैंड Nawazuddin Siddiqui को फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने अफेयर्स का सरेआम ढिंढोरा क्यों पीट रहे हो? Aaliya ने लगाई एक्स हस्बैंड Nawazuddin Siddiqui को फटकार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़कते हुए कहा कि एक्टर का अपने कई अफेयर्स के बारे में पब्लिकली चर्चा करना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। ये कपल हर दिन लाइम लाइट में दिखाई देता है। हाल ही में आलिया को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में देखा गया था जहा उनका सफर ज्यादा लम्बा तो नहीं चल पाया लेकिन घर से निकलने के बाद भी आलिया चर्चाओं में है।
1688803460 331615060 154047554151188 1266545706272372972 n
दरअसल अब हाल में एकइंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़कते हुए कहा कि एक्टर का अपने कई अफेयर्स के बारे में पब्लिकली चर्चा करना गलत है। उन्होंने ये भी कहा कि इसका असर उनकी टीनएज बेटी के दिमाग पर पड़ सकता है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स हस्बैंड पर तंज कस्ते हुए कहा कि बॉलीवुड हो या हॉलीवुड बड़े से बड़े सेलेब्स का अपनी पर्सनल लाइफ का अलावा एक्स्ट्रा अफेयर होता है लेकिन वो इसे अपने तक ही रखते है।
1688803472 309686311 5763425990348397 240578405116771476 n
आलिया का कहना है कि उनकी बेटी शोहरा अब टीनएज है और उसके पिता के बारे में उसका ऐसी स्टोरीज सुन्ना उसके यंग माइंड पर असर डालने जैसा है।आलिया ने कहा कि उन्हें और ज्यादा जिम्मेदार पिता होना चाहिए और अपनी पर्सनल लाइफ को सेपरेट रखना चाहिए।
1688803484 347143391 570369091751567 8126751816568960161 n
नवाज की एक्स वाइफ आलिया का कहना है कि उसकी पर्सोनल लाइफ के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है।सुनीता  राजवार नवाज के साथ रिश्ते में थी उनपर बात करते हुए आलिया कहती है कि सुनीता को नवाज के कारण काफी चीजों का सामना करना पड़ा था क्योकि सुनीता को बाद में पता चला कि नवाज पहले से ही कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे।
1688803496 187298936 948090826043381 1308393511459293746 n
आलिया ने अपने इटालियन बॉयफ्रेंड के बारे में भी बात की और बताया कि वह उसके साथ काफी खुश हैं। साथ ही दोनों के वर्क फ्रंट की बात करे तो बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में बनते दिखाई दिए। तो वही ये फिल्म का लांच हो गई है इस यूनिक लव स्टोरी को कंगना रनौत ने प्रोडूस किया है तो वही साई कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है, वही आलिया को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।