नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। ये कपल हर दिन लाइम लाइट में दिखाई देता है। हाल ही में आलिया को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में देखा गया था जहा उनका सफर ज्यादा लम्बा तो नहीं चल पाया लेकिन घर से निकलने के बाद भी आलिया चर्चाओं में है।
दरअसल अब हाल में एकइंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़कते हुए कहा कि एक्टर का अपने कई अफेयर्स के बारे में पब्लिकली चर्चा करना गलत है। उन्होंने ये भी कहा कि इसका असर उनकी टीनएज बेटी के दिमाग पर पड़ सकता है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स हस्बैंड पर तंज कस्ते हुए कहा कि बॉलीवुड हो या हॉलीवुड बड़े से बड़े सेलेब्स का अपनी पर्सनल लाइफ का अलावा एक्स्ट्रा अफेयर होता है लेकिन वो इसे अपने तक ही रखते है।
आलिया का कहना है कि उनकी बेटी शोहरा अब टीनएज है और उसके पिता के बारे में उसका ऐसी स्टोरीज सुन्ना उसके यंग माइंड पर असर डालने जैसा है।आलिया ने कहा कि उन्हें और ज्यादा जिम्मेदार पिता होना चाहिए और अपनी पर्सनल लाइफ को सेपरेट रखना चाहिए।
नवाज की एक्स वाइफ आलिया का कहना है कि उसकी पर्सोनल लाइफ के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है।सुनीता राजवार नवाज के साथ रिश्ते में थी उनपर बात करते हुए आलिया कहती है कि सुनीता को नवाज के कारण काफी चीजों का सामना करना पड़ा था क्योकि सुनीता को बाद में पता चला कि नवाज पहले से ही कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे।
आलिया ने अपने इटालियन बॉयफ्रेंड के बारे में भी बात की और बताया कि वह उसके साथ काफी खुश हैं। साथ ही दोनों के वर्क फ्रंट की बात करे तो बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में बनते दिखाई दिए। तो वही ये फिल्म का लांच हो गई है इस यूनिक लव स्टोरी को कंगना रनौत ने प्रोडूस किया है तो वही साई कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है, वही आलिया को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था।