आहना कुमरा ने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को दी ट्रिब्यूट, फिर सोशल मीडिया पर क्यों हुई ट्रोल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आहना कुमरा ने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को दी ट्रिब्यूट, फिर सोशल मीडिया पर क्यों हुई ट्रोल?

हाल ही में आहना ने भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को ट्रिब्यूट दिया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस आहना कुमरा इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस के माता-पिता ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। लेकिन उन्हें इसका सर्टिफिकेट नहीं मिला था। इस समस्या को लेकर एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मदद मांगी थी। इसके बाद अभी हाल ही में आहना ने भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को ट्रिब्यूट दिया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर आहना कुमरा ने झूलन गोस्वामी के लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।


1616402576 162088725 2856937361196673 6932419907206895181 n

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आहना ने कैप्शन में लिखा, “नहीं, मैं किसी भी फिल्म को प्रमोट नहीं कर रही हूं। यह एक महिला के लिए ट्रिब्यूट है जिसे मैं उसके साथ समय बिताने और उसकी जर्नी, उसकी हार्डशिप्स और खेल के लिए उसके पैशन के बारे में पूरी कहानी जानने के बाद सबसे ज़्यादा एडमायर करती हूं! यह तस्वीर उनको श्रद्धांजलि है और उम्मीद है कि अभिनेत्रियों के रूप में एक दिन हम सभी रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ सकते हैं।” 


लेकिन आहना कुमरा को झूलन गोस्वामी को ट्रिब्यूट देना ज़रा महंगा पड़ गया। इधर जहां उन्होंने उनके लुक को रिक्रिएट करने की कोशिश की, उधर सोशल मीडिया पर अहाना के इस फोटोशूट पर यूजर्स उनके डार्क मेकअप के लिए और रेसिज्म दिखाने के लिए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, चेहरा काला दिखाकर आपने उनकी बेइज़्ज़ती की हैं।

1616402812 screenshot 5

तो किसी ने कहा- क्या बेशर्मी है तुम्हे ऐसे करैक्टर को दर्शाने के लिए मेकअप की  ज़रूरत है जो की कंविंसिंग भी नहीं लग रहा। इसी तरह कमेंट्स कर लोग एक्ट्रेस की इन तस्वीरो पर रियेक्ट कर रहे है। हर किसी को उनका डार्क शेड मेकअप करना पसंद नहीं आ रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।