Aadar Jain ने रोका सेरेमनी की रोमांटिक फोटोज की शेयर, सबके सामने किया किस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aadar Jain ने रोका सेरेमनी की रोमांटिक फोटोज की शेयर, सबके सामने किया किस

आदर जैन ने सगाई की तस्वीरें की साझा, रोमांटिक अंदाज में किया किस

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।आदर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ रोका किया है।आदर जैन और अलेखा आडवाणी का हाल ही में रोका हुआ है, रोका की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। अब आदर ने अलेखा के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।

image 371024

आदर जैन ने रोका सेरेमनी की क्यूट फोटोज शेयर की हैं,जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं।खास बात ये है कि इस कपल ने सेरेमनी पर ऑफ व्हाइट आउटफिट पहना था।

फोटो में आदर अलेखा को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने माला पहनी हुई है और माथे पर टीका भी लगा हुआ है. ये फोटो सेरेमनी के बाद की लग रही है.

image 2741672

सेरेमनी के बाद दोनों ने केक भी काटा था। केक की फोटो भी आदर ने शेयर की है, जिसमें दोनों का नाम लिखा हुआ है। आदर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमेशा हमेशा के लिए, साथ ही रिंग वाली इमोजी पोस्ट की।

फोटो में आदर अलेखा को किस करते नजर आ रहे हैं, दोनों ने माला पहनी हुई है और माथे पर टीका भी लगा हुआ है। ये फोटो सेरेमनी के बाद की लग रही है।

image 1848403

आदर ने कुछ समय पहले अलेखा को प्रपोज करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब उन्होंने पूरे परिवार के सामने घुटनों पर बैठकर अलेखा के लिए प्यार का इजहार किया.

बता दें आदर और अलेखा के रोका सेरेमनी में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, नव्या नवेली सबकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।