Yami Gautam के साथ एक यंग फैन ने कर दी ऐसी हरकत, गुस्से में बोलीं एक्ट्रेस 'एक लाइन खींचनी होगी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yami Gautam के साथ एक यंग फैन ने कर दी ऐसी हरकत, गुस्से में बोलीं एक्ट्रेस ‘एक लाइन खींचनी होगी’

यामी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनके एक फैन ने बिना परमिशन उनके साथ वीडियो

बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को फैंस का जितना प्यार और अटेंशन मिलता है उतना ही उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। कई बार फैंस अपने फेवरेट स्टार के साथ ही कुछ ऐसी हरकत कर डालते हैं कि सेलेब्स को एक बुरे अनुभव से गुज़रना पड़ता है। कभी किसी फैन का सेलेब के घर जबरदस्ती घुस आना, कभी एयरपोर्ट पर फोटो के बहाने उन्हें गलत तरह से छूना, तो कभी चोरी-छिपे उनकी तस्वीरें खींचना। ये सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आए दिन फेस करते हैं। 
1677576743 273897198 1201512817291431 6949655317863277728 n
वहीं, हाल भी में आलिया भट्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही किस्सा देखने को मिला था। जिसके बाद अब यामी गौतम ने अपने साथ हुई इसी तरह की एक घटना का ज़िक्र किया है। अब यामी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनके एक फैन ने बिना परमिशन उनके साथ वीडियो बना लिया, जिससे यामी बेहद अपसेट हो गई थीं। अब यामी ने इस घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए पब्लिक में लोगों के बिहेवियर को लेकर एक लाइन खींचने की जरूरत पर जोर दिया है।
1677576760 275456967 542342407013934 7067592232911422942 n
यामी ने बताया कि एक बार उनके फार्म में एक लड़का आया था, वो बहुत यंग था, तकरीबन 19-20 साल का। उसने उनके स्टाफ से रिक्वेस्ट की कि वो यामी गौतम से मिलना चाहता हैं। और कहा वो फैन उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाना चाहता है। लेकिन वो वीडियो बना रहा था, जिसकी एक्ट्रेस को बिल्कुल जानकारी नहीं थी और वीडियो भी काफी बुरा था। इतना ही नहीं उस फैन ने इस वीडियो को अपने व्लॉग में भी शेयर किया और इसके लिए उसे मिलियन व्यूज मिले।
1677576778 273849016 910441089645899 3176899363651056591 n
यामी गौतम ने कहा ‘ऐसे वीडियो पर कमेंट आने से लोग सोचते हैं कि मुझे कमेंट मिल गया, लेकिन इस तरह का गलत बिहेवियर दूसरों को दिखाता है कि वो भी कुछ ऐसा ही करें। जबकि, हर चीज की एक लिमिट है और ऐसी हरकत ठीक नहीं होती।’
1677576812 244263430 248192927242740 670880556630509850 n
वहीं, बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो यामी गौतम हाल ही में ‘लॉस्ट’ में नज़र आई थीं। एक्ट्रेस के अपकिंग प्रोजेक्ट्स में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘ओह माय गॉड 2’ शामिल है। इसके अलावा वो ‘चोर निकल के भाग’ में भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।