Oscar 2025: ऑस्‍कर शॉर्टलिस्‍ट के लिए कुल 15 फिल्‍मों का चयन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Oscar 2025: ऑस्‍कर शॉर्टलिस्‍ट के लिए कुल 15 फिल्‍मों का चयन

इन 15 देशों की फिल्मों ने ऑस्कर में बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

फिल्म ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किरण राव ने किया था. इस फिल्म को भारत की तरफ से ‘ऑस्कर 2025’ के चयन के लिए भेजा गया था. लेकिन करोड़ो लोगों का दिल जीतने वाली ये फिल्म ऑस्कर की टॉप 15 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में असफल रही.

oscar 2oscar 6

अमेरिका में होने वाले ऑस्कर 2025 में फॉरेन फीचर फिल्म यानी अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

box office

लगभग 95 अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों में से जजों को महज 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट करना था.

FLIM2

ब्राजील की फिल्म ‘आई एम स्टिल हियर’, कनाडा की फिल्म ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, चेक गणराज्य की ‘वेव्स’, डेनमार्क की ‘द गर्ल विद द नीडल’ और फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की तरफ से जारी की गई टॉप 15 लिस्ट में शामिल किया गया है.

oscar 3

इन फिल्मों के अलावा जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, आइसलैंड की ‘टच’, आयरलैंड के ‘नी कैप’, इटली की ‘वेर्मीगलिओ’ और लातविया की ‘फ्लो’ ने भी एकेडमी अवार्ड्स की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है.

thumb

इन 10 फिल्मों के अलावा नॉर्वे की ‘अर्मांड’, पलेस्टाइन की ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’. सेनेगल की ‘दहोमेय’, थाईलैंड की ‘हाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंडमा डाइज’ और ब्रिटेन की ‘संतोष’ भी अकादमी अवार्ड्स की तरफ से जारी की गई सूची में अपनी जगह बनाने में सफल हो गई हैं.

ोा

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ऑस्कर से बाहर हो गई हो. लेकिन भारतीय के लिए उम्मीदें अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. ब्रिटेन को इस साल ऑस्कर में रिप्रेजेंट करने वाली ‘संतोष’भारत से जुड़ी कहानी है. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग भी भारत में हुई है.

osccar 9OSCAR 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।