Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani के बीच आ गया कोई तीसरा, जानें कौन है 'वो' A Third Person Has Come Between Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani, Know Who Is 'that Person'
Girl in a jacket

Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani के बीच आ गया कोई तीसरा, जानें कौन है ‘वो’

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने और अपने पति व फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के बीच ‘वो’ की एक झलक पेश की है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रकुल ने जैकी की एक तस्वीर शेयर की, इस तस्वीर में उन्हें एयरपोर्ट पर खड़े होकर अपना फोन चलाते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक हाथ से वह चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं। रकुल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “उन्हें उनके काम के कॉल से दूर रखना बहुत मुश्किल है… जैकी हम, पति पत्नी और वो हैं।”

  • रकुल प्रीत सिंह ने अपने और अपने पति जैकी भगनानी के बीच ‘वो’ की एक झलक पेश की है
  • कपल पिछले कुछ दिनों से एक खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मना रहे थे

Capture 2

इंस्टाग्राम पर रकुल के 23.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फोटो-शेयरिंग एप्लीकेशन पर उन्‍होंने जैकी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर खड़े होकर अपना फोन देखते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक हाथ से वह चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वे दोनों पिछले कुछ दिनों से एक खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मना रहे थे। रकुल और जैकी ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की।

एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में शेयर किया पोस्ट



दरअसल रकुल ने ये पोस्ट बहुत ही मजाकिया अंदाज में किया क्योंकि जैकी वेकेशन के दौरान भी अपने काम के सिलसिले में किसी से बात कर रहे थे। रकुल को यही बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कॉल पर शख्स को ‘पति पत्नी और वो’ कह दिया। आपको बता दें रकुल और जैकी की शादी के 6 महीने पूरे होने पर उनके फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी खुशियों में शामिल हो रहे हैं।

438899781 18429626176056197 904906996963974067 n

रकुल प्रीत के कामकाज की बात करें तो

रकुल ने 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थीं। यह फिल्‍म सेल्वाराघवन की ‘7 जी रेनबो कॉलोनी’ की रीमेक थी। इसके बाद उन्होंने ‘केरातम’, ‘वेंकटाद्रि एक्सप्रेस’, ‘रफ’, ‘लौक्यम’, ‘करंट थीगा’, ‘ब्रूस ली’, ‘नन्नकु प्रेमथो’, ‘ध्रुव’ और ‘जया जानकी नायक’ जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया। रकुल ने ‘थडैयारा थाक्का’, ‘पुथागम’, ‘येनामो येधो’, ‘थीरन अधिगारम ओन्ड्रू’ और ‘बू’ जैसी तमिल फिल्में भी कीं। रकुल ने यारियां’, ‘अय्यारी’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘सरदार का ग्रैंडसन’, ‘रनवे 34’, ‘कटपुतली’, ‘डॉक्टर जी’, ‘थैंक गॉड’ और ‘छत्रीवाली’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह पिछली बार तमिल विजिलेंट एक्शन फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्‍म का निर्देशन एस शंकर ने किया है और इसे लाइका प्रोडक्शंस और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस बीच, उनकी अगली फिल्म ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ पाइपलाइन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।