Luck की शूटिंग के दौरान Imran Khan के साथ हुआ था भयानक हादसा, आग की वजह से जल गई थीं पलकें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Luck की शूटिंग के दौरान Imran Khan के साथ हुआ था भयानक हादसा, आग की वजह से जल गई थीं पलकें

हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने चाहने वालों के साथ एक पुराना किस्सा शेयर

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो अपने करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अपने करियर के पीक पर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से सन्यास ले लिया था। लेकिन अब उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का मुताबिक, जल्द ही इमरान खान एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करेंगे। ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको याद दिला दें, आमिर खान के भांजे ने फिल्म  ‘जाने तू या जाने ना’ से साल 2008 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 
1692271518 [image] 110513
इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया। आज तक लोग इस फिल्म की बातें करते हैं। हालांकि, उन्होंने और भी कई मूवीज में काम किया है। वहीं, बॉलीवुड में अपनी वापसी से पहले सोशल मीडिया पर भी एक्टर फिर से एक्टिव हो गए हैं। अब वो फैंस से भी जुड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने चाहने वालों के साथ एक पुराना किस्सा शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने रिवील किया कि कैसे एक बार वो शूटिंग के दौरान आग में फंस गए थे।
1692271530 [image] 8190925
दरअसल, ‘लक’ फिल्म की शूटिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने अपनी 3 थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो तो बुरे तरह से आग में घिरी हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में इन फोटोज की कहानी सुनते हुए उन्होंने लिखा, “लक की बात करें तो… मुझे ये पुरानी तस्वीरें मिलीं और सोचा कि इन्हें शेयर करना दिलचस्प होगा। हां, वो असली आग है। छाते ने सूरज से मदद की, लेकिन आग की लपटों से नहीं। सच में एक टेक के दौरान मेरी पलकें जल गईं, जब मेरे सामने बहुत करीब से एक विस्फोट हुआ।”

वहीं, अगली तस्वीरों की कहानी सुनते हुए एक्टर ने आगे लिखा, “और हां, वो भी सच में मैं एक उड़ती हुई Cessna के बाहरी हिस्से में बंधा हुआ हूँ।” अब एक्टर का ये खतरनाक एक्सपीरियंस फैंस को भी हैरान कर गया है। सबको यही लगता है कि एक्टर्स की लाइफ काफी आसान और मज़ेदार होती है। लेकिन इस सच से वाकिफ करवाकर उन्होंने सभी की आंखें खोल दी हैं। ऐसे में एक्टर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। 

1692271542 [image] 8932989
सोशल मीडिया यूज़र्स उनके पोस्ट को पसंद करते नज़र आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन सोहम शाह ने किया था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, डैनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्राशी रावत जैसे बड़े-बड़े सितारे देखने को मिले थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।