बॉलीवुड में जल्द लॉन्च होने वाली है नयी जोड़ी, Tiger संग इस एक्ट्रेस की देखने को मिलेगी केमिस्ट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में जल्द लॉन्च होने वाली है नयी जोड़ी, Tiger संग इस एक्ट्रेस की देखने को मिलेगी केमिस्ट्री

एक समय से खबरें आ रही थी की फिल्म पठान की सक्सेस के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद टाइगर

बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो बने टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। एक्टर अपने फिटनेस और मार्शल आर्ट्स के लिए काफी फेमस हैं। अब खबर आ रही है कि टाइगर को अपने मूव्स दिखाने  का फिर से मौका मिल सकता है।  जी हां खबर आ रही है कि मार्शल आर्ट्स किंग जल्द ही नज़र आ सकते हैं फिल्मों में एक्शन करते। बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है कि जैकी श्रॉफ के लाडले, पठान और वॉर जैसी धमाकेदार एक्शन पैक्ड फिल्में देनेवाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म ‘रेम्बो’ में आ सकते हैं नज़र। खास बात ये है कि सिद्धार्थ की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड को ऑनस्क्रीन एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। जी हां खबरें आ रही है की फिल्म रेम्बो में टाइगर संग धड़क फिल्म एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आ सकती है नज़र। 
1694609029 [image] 3103556
एक समय से खबरें आ रही थी की फिल्म पठान की सक्सेस के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद टाइगर को ले कर एक एक्शन फिल्म बनाने की सोच रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार ये एक्शन फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की मशहूर फ्रेंचाइजी ‘रैंबो’ का हिंदी एडॉप्शन हो सकती है। 
1694609041 [image] 616455
फिल्म के लिए सिद्धार्थ पहले से ही अपनी टीम और डायरेक्टर रोहित धवन के साथ इस फिल्म के लिए तैयारियों में लग गए हैं। और फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेस को ले कर मीटिंग शुरू कर चुके हैं। सिद्धार्थ अपनी फिल्म में एक्शन सीक्वेंसेस को किस हद्द तक स्क्रीन पर उतार सकते हैं इसका परिणाम हमने वॉर और पठान जैसी फिल्मों से पहले ही अंदाज़ा लगा लिया है। 
1694609066 filmcompanion 2f2023 02 2f8813624f e65e 4ce8 96d8 a812910a0fc8 2fsa 2
एक्शन फिल्म देखने वालों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। बता दें की इस फिल्म में टाइगर के ऑपोसिट जाह्नवी कपूर को कास्ट करने की बात चल रही है मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अंदाज़न अगले साल जनवरी से शुरू की जा सकती है।  अगर ऐसा हुआ तो फैन्स टाइगर श्रॉफ को हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस करते जरूर देखेंगे।
1694609083 [image] 8177277
टाइगर जल्द ही अली अब्बास जफ़र की फिल्म ‘बड़े मिया ,छोटे मिया में अक्षय के साथ एक्शन करते नज़र आने वाले हैं। उसके बाद टाइगर कृति सेनन के साथ फिल्म ‘गनपथ’ में भी नज़र आने वाले हैं। वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बात करें तो वो साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘एनटीआर 30’ में लीड रोल में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।