ब्रेकअप के एक महीने बाद सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने फिर की मुलाकात, क्या दोनों ने किया पैचअप ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रेकअप के एक महीने बाद सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने फिर की मुलाकात, क्या दोनों ने किया पैचअप ?

एक महीने पहले सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हुआ था, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने फ़िल्मी करियर से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती है। चाहे बच्चों को अडॉप्ट करना हो, या उनकी परवरिश, या फिर उनके रिलेशनशिप्स इन सभी वजहों से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती है। बीते कुछ सालों से सुष्मिता 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही थी। वही, एक महीने पहले यानी दिसंबर में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हुआ था, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी थी। सुष्मिता और रोहमन के अलग होने के बारे में सुनकर फैंस चौंक गए थे। 
1643438193 sushmitasen
वहीं अब ब्रेकअप के एक महीने बाद सुष्मिता और रोहमन ने फिर से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकअप के बाद रोहमन और सुष्मिता पहली बार मिले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक साथ गाड़ी में ट्रैवल भी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता और रोहमन एक ही कार में बैठकर एक्ट्रेस के घर गए थे। जहां दोनों अपने कॉमन दोस्त से मिले।
1643439878 sushmita and rohman slide thumb1594892494
 
खबरों की माने तो सुष्मिता और रोहमन ने एक्ट्रेस की बिल्डिंग के नीचे करीब आधे घंटे तक बात भी की। उसके बाद उनका एक कॉमन फ्रेंड आया और तीनों सुष्मिता के घर गए। जहां रोहमन काफी समय तक रुके और हाउस पार्टी की। अब इस खबर के सामने आने के बाद अंदाज़े लगाए जा रहे हैं कि क्या फिर से सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल एक होने वाले हैं। हालांकि इन खबरों पर सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का कोई बयान सामने नहीं आया है।
1643438245 see latest photo 16056972641 117
बता दें आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे संग अपने प्यार का इजहार करते रहते थे। साल 2020 में रोहमन सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ ही शिफ्ट हुए थे। बीते दिनों खबर थी कि ये कपल जल्द शादी करने वाला है। हालांकि बाद में सुष्मिता ने इन खबरों को बेकार बताया था। सूत्रों की माने तो सुष्मिता और रोहमन बेशकर अलग हो गए हैं मगर आज भी रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ पहले की तरह बॉन्ड शेयर करते हैं। सुष्मिता की दोनों बेटियों रोहमन के बहुत क्लोज हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।