रेसिंग ट्रैक पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे एक्टर Ajeet Kumar - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेसिंग ट्रैक पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे एक्टर Ajeet Kumar

रेसिंग ट्रैक पर हादसे के बाद भी अजित कुमार ने जीता दूसरा स्थान

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार बेल्जियम के स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स सर्किट में इंटरनेशनल रेसिंग इवेंट के दौरान हादसे का शिकार हो गए। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हादसे के बावजूद अजित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और देश का नाम रोशन किया।

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार एक बार फिर से अपने रेसिंग पैशन के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह बेल्जियम के फेमस स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स सर्किट में हुए इंटरनेशनल रेसिंग इवेंट में हिस्सा लिया, जहां रेस के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद अजित पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह पल उनके लिए बेहद डरावना रहा।

रेस में जीता दूसरा स्थान

इस खतरनाक एक्सीडेंट के बावजूद अजित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने P2 पोडियम फिनिश करते हुए देश का नाम रोशन किया। इस खास पल की जानकारी अजित कुमार के मैनेजर और फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्देशक आदिक रविचंद्रन ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने रेस के दौरान का वीडियो और पोडियम से अजित की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह जीत पैशन, कमिटमेंट और एक्सीलेंस का नतीजा है।

Ajeet Kumar की फिल्म ‘Good Bad Ugly’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

पहले भी हो चुका हादसा

अजित के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने भी इस पल को लेकर एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “यह भारतीय रेसिंग के लिए गर्व का पल है। अजित कुमार और उनकी टीम ने जबरदस्त मेहनत और डेडिकेशन के साथ प्रदर्शन किया।” सोशल मीडिया पर अजित के इस जज्बे की जमकर सराहना हो रही है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अजित रेसिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए हों। इससे पहले भी दो अलग-अलग मौकों पर उनकी जान मुश्किल में पड़ चुकी है, लेकिन उनका रेसिंग के प्रति जुनून कभी कम नहीं हुआ। हर बार वह और बेहतर तैयारी के साथ ट्रैक पर लौटते हैं।

ajeet kumar

रेसिंग के लिए डेडिकेशन

जहां एक ओर अजित कुमार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस करते हैं, वहीं असल जिंदगी में उनका रेसिंग के लिए डेडिकेशन उन्हें एक अलग पहचान दिलाता है। उनकी पिछली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब रेसिंग ट्रैक पर उनकी यह सफलता एक बार फिर यह साबित करती है कि अजित सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक जुनूनी रेसर भी हैं. वहीं फैंस अब उनकी अगली फिल्म और अगली रेस दोनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।