दरवाज़ा तोड़ राखी सावंत के घर घुस आया पागल फैन, राखी ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दरवाज़ा तोड़ राखी सावंत के घर घुस आया पागल फैन, राखी ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

अपने आइटम नंबर से लोगो को दीवाना बनाने वाली राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। ऐसे

अपने आइटम नंबर से लोगो को दीवाना बनाने वाली राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। वो बॉलीवुड में चल रहे हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखना कभी नहीं भूलती। वही राखी सावंत मीडिया से अक्सर रूबरू होकर अपनी सभी खुशियां और तकलीफ भी शेयर करती है। ऐसे में अब राखी सावंत ने अपने साथ हुए एक हादसे का ज़िकर किया है। हाल ही में राखी सावंत के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन सब हैरान रह जायेंगे। 
1628922762 f89794d8 2aae 4936 b86f 6f99a41cb9d5
दरअसल, ‘बिग बॉस’ के बाद से राखी सावंत लगातार सुर्खियों में हैं। पैपराजी के सामने वह अपना फनी अंदाज पेश करती रहती हैं। वह किसी भी सवाल पर अपनी राय रखने से बिल्कुल नहीं झिझकतीं। राखी सावंत को लेकर अब खबर है कि उन्होंने एक शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शख्स अपने आपको फैन बता रहा था और दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुस गया।
1628922598 rakhi sawant s song 15 million celebration 162634836411
राखी ने बताया कि जब यह घटना हुई वह उस वक्त घर पर नहीं थीं। उनके घर जो लड़की रह रही थीं वह घायल हो गई। राखी कहती हैं कि ‘मैं तो अभी बहुत घटिया सोसाइटी में रहती हूं। अभी पुलिस स्टेशन में एक बंदे को जेल में डाल दिया। वह मेरे घर में पहुंच गया था और दरवाजा तोड़ दिया। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उसको अभी जेल में डाला है, पागल है। फैन-फैन बोलकर ना… अरे फैन है तो इंसान प्यार करता है ना, कोई दरवाजा थोड़े ना तोड़ देता है। मैं नहीं थी घर पर। घर पर लड़की थी वह डर गई। उसे भी चोट आई। फिर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया। इसलिए मैं अभी अच्छे एरिया में नहीं रहती हूं।’ 
1628922439 08rakhi1
वही राखी के वर्कफ्रंट की बात करे तो राखी सावंत इन दिनों एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उनका गाना ‘लॉकडाउन’ हाल ही में रिलीज हुआ। उससे पहले गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ पहले ही धमाल मचा चुका है। वो लगातार एक के बाद हिट देकर अपने फैन फोल्लोविंग में ज़बरदस्त इजाफा कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।