टीवी की गोपी बहू Devoleena Bhattacharjee के घर आया नन्हा मेहमान, दिया बेटे को जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की गोपी बहू Devoleena Bhattacharjee के घर आया नन्हा मेहमान, दिया बेटे को जन्म

Devoleena Bhattacharjee ने दिया बेटे को जन्म, घर में खुशी का माहौल

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी ‘गोपी बहू’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई है. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी गुड न्यूज उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है. इस पोस्ट में बताया गया है कि देवोलीना ने 18, दिसंबर, 2024 को अपने बेटे को जन्म दिया और आज गुरुवार 19 दिसंबर को उन्होंने अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज साझा की. जिस पर उनके ढेर सार कमेंट्स आ रहे हैं.

फैंस और कई टीवी सेलेब्स उनको पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं. देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी की खुश खरबीर अपने फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि, फैंस लंबे समय से उनकी प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और इंटरव्यू में ये साफ कर दिया था कि वो अपनी मर्जी से अपने प्रेग्नेंसी की खबर देंगी. जिसके कुछ समय बाद उन्होंने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करत उनको खुश कर दिया.

देवोलीना ने दिया बेटे को जन्म

इसके बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी फंक्शन्स और अपडेट शेयर करती रहती थीं. अब उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने मां बनने की खबर शेयर की. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हेंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Hello world! Our little angel BOY is here. 18•12•2024’. उनके इस पोस्ट को बेहद पसंद किया जा रहा है. जिस पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. हर कोई उनको पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहा है.

शादी के 2 साल बाद बने माता-पिता

2011 में टीवी सीरियल ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी और शनावाज शेख ने 2022 दिसंबर में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी, जहां शनावाज देवोलीना के फिटनेस ट्रेनर थे. दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया गया था. अब दोनों शादी के 2 साल बाद माता-पिता बन चुके हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।