Aishwarya Sharma और Shiv Thakare के फैंस के बीच छिड़ी जंग! सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्रोल करते आए नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya Sharma और Shiv Thakare के फैंस के बीच छिड़ी जंग! सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्रोल करते आए नजर

वहीं हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर फैन वार शरू हो गई है जिसके

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी हाल ही में टीवी पर टेलीकास्ट होना शरू हुआ है इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे है साथ ही इस शो को लेकर लोग काफी उत्साहित होते हुए भी दिखाई दे रहे है। हाल ही में रिलीज़ हुए इस शो को ऑडियंस से बेहद प्यार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। ये शो पिछले कुछ दिनों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है यही कारण है कि इस शो को  टीआरपी चार्ट पर शानदार रिस्पांस मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। 
1690970419 356235718 1021391202132447 6615495485084552676 n
शो की बात करे तो इस साल शो में अर्चना गौतम,शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अरिजीत तनेजा, अंजुम फकीह, डीनो जेम्स, रश्मीत कौर, रूही चतुवेर्दी, रोहित बोस रॉय, शीज़ान खान, नायरा एम बनर्जी और डेज़ी शाह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। जिसके चलते लोग इनकी परफॉरमेंस को काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे है।
1690970450 354810364 651516376823511 585081428322532163 n
वहीं हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर फैन वार शरू हो गई है जिसके चलते तमाम सेलेब्स को सपोर्ट करने उनके फैंस खड़े उतरे है। इस बार ऐश्वर्या और शिव ठाकरे के फैंस के बीच वॉर देखने को मिल रही है। बता दे, सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के एक फैन ने ऐश्वर्या शर्मा को टैग किया और लिखा-  “ऐश्वर्या अगर हमने टैगिंग शुरू की तो रोते फिरोगे, समझा दो अपने फैंस को वार्ना!! इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा को शिव ठाकरे के फैन की ये धमकी बिलकुल ठीक नहीं लगी जिसके बाद ऐश्वर्या ने भी एक करारा जवाब शिव ठाकरे के फैन को दिया।
1690970461 6a5ff2bd96f4e2f6368791f0555e09f71690962850211209 original
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टा पोस्ट में वार्निंग देते हुए लिखा- मैं ट्रॉल्लिंग की निंदा नहीं करती और मैं सभी रूल्स का पालन करती हूँ और उनको अपील करती हूँ। ये शो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है फिर भी मुझे नहीं समझ आता कि फैंस आपस में क्यो लड़ते हुए दिखाई देते है। प्लीज शांति बनाये रखे ऊपर वाला सब देख रहा है। शो को पर्सनल न ले। इसको सिर्फ मनोरंजन की तरह से देखे।
1690970472 358026230 18367500613023795 1726141168644728330 n
बता दे ऐश्वर्या के पति नील भट्ट ने भी उनकी स्टोरी को शेयर करते हुए इस तरह की हो रही ट्रॉल्लिंग और चेतावनियों का सामना करने का साहस दिखने के लिए अपनी पत्नी की तारीफ की। बता दे, इस कपल ने टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ डेटिंग के बाद शादी की थी।अब ये कपल एक दूसरे को सपोर्ट करता हुआ दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।