स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी हाल ही में टीवी पर टेलीकास्ट होना शरू हुआ है इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे है साथ ही इस शो को लेकर लोग काफी उत्साहित होते हुए भी दिखाई दे रहे है। हाल ही में रिलीज़ हुए इस शो को ऑडियंस से बेहद प्यार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। ये शो पिछले कुछ दिनों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है यही कारण है कि इस शो को टीआरपी चार्ट पर शानदार रिस्पांस मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
शो की बात करे तो इस साल शो में अर्चना गौतम,शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अरिजीत तनेजा, अंजुम फकीह, डीनो जेम्स, रश्मीत कौर, रूही चतुवेर्दी, रोहित बोस रॉय, शीज़ान खान, नायरा एम बनर्जी और डेज़ी शाह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। जिसके चलते लोग इनकी परफॉरमेंस को काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे है।
वहीं हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर फैन वार शरू हो गई है जिसके चलते तमाम सेलेब्स को सपोर्ट करने उनके फैंस खड़े उतरे है। इस बार ऐश्वर्या और शिव ठाकरे के फैंस के बीच वॉर देखने को मिल रही है। बता दे, सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के एक फैन ने ऐश्वर्या शर्मा को टैग किया और लिखा- “ऐश्वर्या अगर हमने टैगिंग शुरू की तो रोते फिरोगे, समझा दो अपने फैंस को वार्ना!! इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा को शिव ठाकरे के फैन की ये धमकी बिलकुल ठीक नहीं लगी जिसके बाद ऐश्वर्या ने भी एक करारा जवाब शिव ठाकरे के फैन को दिया।
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टा पोस्ट में वार्निंग देते हुए लिखा- मैं ट्रॉल्लिंग की निंदा नहीं करती और मैं सभी रूल्स का पालन करती हूँ और उनको अपील करती हूँ। ये शो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है फिर भी मुझे नहीं समझ आता कि फैंस आपस में क्यो लड़ते हुए दिखाई देते है। प्लीज शांति बनाये रखे ऊपर वाला सब देख रहा है। शो को पर्सनल न ले। इसको सिर्फ मनोरंजन की तरह से देखे।
बता दे ऐश्वर्या के पति नील भट्ट ने भी उनकी स्टोरी को शेयर करते हुए इस तरह की हो रही ट्रॉल्लिंग और चेतावनियों का सामना करने का साहस दिखने के लिए अपनी पत्नी की तारीफ की। बता दे, इस कपल ने टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ डेटिंग के बाद शादी की थी।अब ये कपल एक दूसरे को सपोर्ट करता हुआ दिखाई देता है।