Gulki Joshi और Shilpa Shinde में छिड़ी जंग, एक- दूसरे पर ज़ुबानी हमला करती दिखीं दोनों एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gulki Joshi और Shilpa Shinde में छिड़ी जंग, एक- दूसरे पर ज़ुबानी हमला करती दिखीं दोनों एक्ट्रेस

शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो गुल्की को खरी-खोटी सुनती दिखीं। वहीं, गुल्की ने भी इस

शिल्पा शिंदे टीवी दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसके इर्द-गिर्द सारी कंट्रोवर्सी चलती है। एक्ट्रेस जिस भी शो में जाती हैं उस शो के मेकर्स और स्टारकास्ट को लेकर कई विवादित बयान अकसर उनके ज़ुबान से सुनने को मिलते हैं। ऐसे में ‘भाबी जी घर पर हैं!’ और ‘बिग बॉस’ में बवाल मचाने के बाद हाल ही में वो ‘मैडम सर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में कैमियो किया था। 
1675858155 326052016 948346476604985 3354448531605053885 n
लेकिन अचानक ही शूटिंग को तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया। जिसके चलते शिल्पा काफी नाराज हैं और उन्होंने शो के मेकर्स को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है। इतना ही नहीं शिल्पा ने तो शो की लीड एक्ट्रेस गुल्की जोशी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच जंग का माहौल बन गया है। सभी की अब इन दोनों के बीच चल रही कैट फाइट भी देखने को मिल रही है। 
1675858178 76ee2337bc1c83e3bd53f746dfef0460
आपको बता दें, शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो गुल्की को खरी-खोटी सुनती दिखीं। वहीं, गुल्की ने भी इस पर रिएक्ट किया। दरअसल, शिल्पा ने कहा था कि जबसे गुल्की को पता चला है कि शो ऑफ एयर हो रहा है, तब से वो काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं। अब गुल्की ने शिल्पा की इन बातों का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये एक पर्सनल अटैक है। ये किया गया ताकि वो लाइमलाइट में बनी रहें और हर कोई उनके बारे में बात करे। ये कमेंट्स हमें अफेक्ट नहीं करता है।’

गुल्की के कॉमेंट पर शिल्पा ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘ये मजाक है! गुल्की जोशी कौन हैं और उन्होंने अपने करियर में क्या किया है? वो मेरी वजह से फेमस हो गई है। मुझे दूसरे लोगों को मेरी वजह से फुटेज नहीं देना। इतना ही नहीं शिल्पा ने ये भी कहा, कि जितनी इनकी महीने की कमाई है उतना तो उनका पर डे है, इसलिए शायद उन्हें जलन हो रही है। 

1675858190 7cd7dff4917d728a11320b685a5b68bc
शिल्पा इस बात पर भी भड़क गई कि गुल्की ने ये कहा था कि कुछ लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं। इस पर शिल्पा ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि सीनियर से कैसे बात की जाती है। अब इन दोनों में जमकर जुबांगी जंग देखने को मिल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।