फिनाले के चंद दिन पहले Gautam Gulati ने Bigg Boss 16 के Winner का कर दिया खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिनाले के चंद दिन पहले Gautam Gulati ने Bigg Boss 16 के winner का कर दिया खुलासा!

अब गौतम गुलाटी ने गलती से सोशल मीडिया पर विनर के नाम का खुलासा कर दिया है। ‘बिग

‘बिग बॉस 16’ अब कुछ ही दिन अपने फैंस को एंटरटेन करेगा। इस शो के फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हर बीतते दिन के साथ इस शो के फैंस विनर को लेकर एक्साइटेड हो रहे हैं। सब अपने मन में अपने फेवरेट  कंटेस्टेंट को विनर मान चुके हैं। लेकिन असल में कौन इस ट्रॉफी का हक़दार है और कौन इस शो का विजेता बनेगा वो तो ग्रैंड फिनाले पर ही पता लगेगा। 
1675927466 16
लेकिन अब लोग अपनी पसंद ज़ाहिर करने में बिल्कुल भी नहीं झिझक रहे। ऐसे में हाल ही में इस शो के एक्स कंटेस्टेंट और बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने अपने एक ट्वीट से ये साफ़ कर दिया है कि वो इस सीजन में किसे विनर के तौर पर देख रहे हैं। आपको बता दें, फिलहाल शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट बने हुए हैं। 
1675928039 34c772ace15fb2a0275498046a024340
इन पांचो में से ही कोई एक इस बार अपनी जीत का जश्न मनाएगा। ऐसे में हर कंटेस्टेंट के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हर कोई अपने सिर पर विनर का ताज सजाने के सपने देख रहा है। लेकिन अब गौतम गुलाटी ने गलती से सोशल मीडिया पर विनर के नाम का खुलासा कर दिया है।  

‘बिग बॉस 8’ के विनर गौतम गुलाटी ने सरेआम ऐलान कर दिया है कि सीजन 16 के विनर की ट्रॉफी किसके हाथ जानी चाहिए। आपको बता दें, जिसके नाम को लेकर गौतम ने दावा किया है वो कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 16’ की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी हैं। इतना ही नहीं गौतम गुलाटी ने प्रियंका के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए स्टेन का भी ज़िक्र किया है। 

1675928062 319273768 543922397641461 9105952644354113172 n
गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रियंका को ट्रॉफी और स्टेन के गाने पर रील तो बनती है बॉस #bb16…।’ अब गौतम का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। शो के फैंस उनकी इस पसंद पर अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं। गौतम ने तो अपनी पसंद बता दी है मगर ऑडियंस की पसंद ग्रैंड फिनाले पर ही पता चलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।