तापसी पन्नू के लिए दिव्यांग फैन ने गाकर सुनाया केसरिया सॉन्ग, गाना सुनकर स्टेज से नीचे उतर गई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू के लिए दिव्यांग फैन ने गाकर सुनाया केसरिया सॉन्ग, गाना सुनकर स्टेज से नीचे उतर गई एक्ट्रेस

फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची एक्ट्रेस तापसी पन्नू के लिए दिव्यांग युवक ने ब्रह्मास्त्र फिल्म का रोमांटिक गाना

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपनी जबरदस्त एक्टिंग के अलावा अभिनेत्री अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि इन दिनों तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म ब्लर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म तापसी के साथ एक्टर गुलशन दैवेया अहम रोल में नजर आने वाले हैं। 
1670152036 312152736 815514236267102 5170807252557026410 n
तापसी की फैन फॉलोइंग का भी कोई जवाब नहीं है एक्ट्रेस ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं उनकी फिल्में हमेशा ही दर्शकों के दिल को छू जाती हैं। हाल ही में तापसी एक इवेंट में पहुंची थी। जहां एक फैन ने उनके लिए रोमांटिक गाना गाया। फैन की आवाज सुनकर तापसी का रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
1670152221 11t
दरअसल, हाल ही में तापसी पन्नू अपनी को-एक्टर गुलशन दैवेया के साथ फिल्म ब्लर के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान एक दिव्यांग फैन ने एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का फेमस सॉन्ग केसरिया गाकर सुनाया। फैन की आवाज ने वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर एक स्माइल आ गई।

वहीं अपने फैन की मीठी आवाज सुनकर तापसी स्टेज के उतकर उनके पास आई और पहले तो एक्ट्रेस ने उनके गाने और आवाज की तारीफ की। फिर तापसी अपने फैन के गले भी मिली। एक्ट्रेस का ये वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
1670152137 316367023 651457066446266 1315472189335192260 n
बता दें कि तापसी पन्नू और गुलशन देवैया स्टारर फिल्म ब्लर आने वाली 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी गायत्री की है, जो अपनी बहन गौतमी की मौत का सच जानने की कोशिश करती नजर आएगी। वहीं इस दौरान उसकी आंखों की रोशनी धुंधली होती जाती है। इससे पहले तापसी अपनी फिल्म दोबारा में नजर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।