Sunny Leone के नाम के पीछे छिपी हैं गहरी कहानी, एक्ट्रेस के भाई के साथ जुड़ा है खास कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunny Leone के नाम के पीछे छिपी हैं गहरी कहानी, एक्ट्रेस के भाई के साथ जुड़ा है खास कनेक्शन

बॉलीवुड की हॉट और सीज़्ज़लिंग एक्ट्रेस कही जाने वाली सनी लियोनी आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं

बॉलीवुड की हॉट और सीज़्ज़लिंग एक्ट्रेस कही जाने वाली सनी लियोनी आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और बेहद ही ख़ास पहचान बना ली हैं। दरअसल सनी जिस तरह की फिल्में करती है असल ज़िन्दगी में वो इससे बेहद ही अलग हैं। सनी की फिल्में और गानों की जानकारी तो सभी को होगी, लेकिन क्या आपको पता है की सनी लियोनी के नाम के पीछे भी एक बहुत बड़ी कहानी हैं जिसका खुलासा अब खुद एक्ट्रेस ने ही कर दिया हैं। 
1689850535 355011846 938779090739858 3329685606702152530 n
दअरसल एक्ट्रेस सनी लियोनी का रियल नेम करनजीत कौर वोहरा है। हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदला। उनका फर्स्ट नेम सनी, उनके भाई संदीप सिंह को बिलॉन्ग करता है, जिनका निक नेम सनी है। दरअसल एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में सनी अपने नाम की कहानी बताती हुई दिखी हैं। जहां इस दौरान सनी यह कहते दिखी है की- ‘मैं यूएस में थी और मैग्जीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी। 
1689850918 351441963 3324121834564596 5099737816011946146 n
जहां उन्होंने कहा कि आप अपना नाम क्या रखना चाहती हैं? उस वक्त मैं कुछ और सोच ही नहीं पाई थी। मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी। मैंने HR डिपार्टमेंट, अकाउंट्स और एजेंट के लिए भी काम किया। मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी। और मैं उस जगह इंटरव्यू दे रही थी और मुझे पता था कि मुझे जल्द ही काम पर वापस जाना होगा। क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी। तो मैंने उन्हें कह दिया कि फर्स्ट नेम आप सनी ले लें और लास्ट नेम आप खुद से चूज कर सकते हैं.’
Sunny Leone Becomes 'Bua', Brother, Sundeep And Bhabhi Karishma Welcome A  Baby Girl, Pictures Inside
आगे उन्होंने कहा, ‘सनी मेरे भाई का निक नेम है. उनका नाम संदीप सिंह है. हम उन्हें सनी बुलाते हैं. मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि मैंने अपना नाम सनी रखा. उन्होंने कहा, ‘सभी नामों में से ये तुमने चुना है?’ 
1689850984 350904970 227237820021174 4188120867522086189 n
मैंने कहा हां, यही मेरे दिमाग में आया था. फिर मैग्जीन ने लास्ट नेम चुना और मैंने इसे वैसे ही रखा.’ हालांकि सनी का नाम जग जाहिर हो चूका हैं। और ये सिर्फ और सिर्फ उन्हें मेहनत और जज़्बे का ही नतीजा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।