Cotton Sarees: आराम और स्टाइल का कॉम्बो, गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये कॉटन की साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cotton Sarees: आराम और स्टाइल का कॉम्बो, गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये कॉटन की साड़ियां

कॉटन साड़ियों से पाएं गर्मियों में कूल और फैशनेबल लुक

image 3095461

अगर आप गर्मी के मौसम में पहनने के लिए कॉटन की साड़ियां सर्च कर रही हैं, तो आपको सुमोना चक्रवर्ती की कॉटन साड़ियां जरूर पसंद आएंगी।

image 7945237

सुमोना हटके डिजाइन वाली कॉटन साड़ियां पहनती हैं। आइए नजर डालते हैं सुमोना चक्रवर्ती के 6 कॉटन साड़ी लुक्स पर।

image 1673058

सुमोना चक्रवर्ती की यह साड़ी फ्लोरल पैटर्न और लिनेन कॉटन फैब्रिक में है।

image 8947443

यह ब्लैक कलर की साड़ी पिंक पल्लू के साथ खूबसूरत दिख रही है। इस पर गोल्डन फॉइल प्रिन्ट है, जिसे सुमोना ने मैचिंग ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है

image 9746774

ब्लैक बड़े मोतियों वाली माला में गोल्डन कलर का पेंडेंट लगा है, जो उनके साड़ी लुक को एन्हैन्स कर रहा है।

image 6709091

यह साड़ी सिंदूर खेला के समय पहनी गई है, जो लिनेन फैब्रिक में है। इसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऑएर किया है।

image 8578006

यह कॉटन साड़ी इंडिगो कलर और हाथी प्रिन्ट में होने की वजह से एकदम कूल दिख रही है।

image 7473530

इस पर रेड कलर के टैसल्स लगे हुए हैं, जिससे मैच करता स्लीवलेस ब्लाउज उन्होंने पहना है।

image 7945237

एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में रेड ब्लू चूड़ियां सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग देकर खुला रखा है और कान में सिल्वर हूप्स पहने हैं।

image 1773456

यह साड़ी बिल्कुल प्लेन है, जिसके साथ सुमोना ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

image 2434690

यह एक फ्रिल वाली साड़ी है, जो सटल लेकिन क्यूट लुक दे रही है। इसके साथ सुमोना ने बन बनाया है और माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी लगाई है।

image 4493060

हाथ में ब्लैक चूड़ियां और कान में बड़े साइज के हूप्स अच्छे लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।