सनी देओल की Border 2 को लेकर सामने आया बड़ा Update, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी देओल की Border 2 को लेकर सामने आया बड़ा Update, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू, ‘जाट 2’ का पोस्टर किया रिलीज

सनी देओल ने ‘जाट’ की सफलता पर फैंस का धन्यवाद करते हुए ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जल्द शुरू होने की बात कही। उन्होंने ‘जाट 2’ का पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें लिखा है ‘जाट एक नए मिशन पर’। ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सक्सेस को लेकर चर्चा में हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने महज एक हफ्ते में दुनियाभर में लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी बीच दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए सनी देओल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का दिल से आभार जताया है।

दिल से धन्यवाद

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पहाड़ों के बीच सर्द मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। उन्होंने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन रखे थे और वीडियो में चलते हुए कहा, “आप लोगों ने मेरी फिल्म ‘जाट’ को जो प्यार दिया है, उसके लिए दिल से धन्यवाद। मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ इससे भी ज्यादा बेहतरीन होगी।” इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपका प्यार ही मेरी ताकत है, आपका जोश ही मेरी सफलता है।”

बॉर्डर 2 की कब होगी शूटिंग

इसी वीडियो में सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर पहाड़ों में घूमने आता हूं, ये जगहें मुझे सुकून देती हैं। अब कुछ ही दिनों में मैं ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए रवाना हो जाऊंगा।” हालांकि उन्होंने शूटिंग की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके इस बयान से साफ है कि फिल्म पर काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

jaat 2

जाट 2 पोस्टर आउट

इसके अलावा सनी देओल ने ‘जाट 2’ की घोषणा करते हुए फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर पर लिखा है “जाट एक नए मिशन पर! जाट2”। इससे यह साफ है ‘जाट’ का सीक्वल भी अब बनना तय हो गया है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। अगर बात करें ‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट की, तो इस फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। बता दें, 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार फिल्मों में से एक रही है और अब उसके सीक्वल से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।