काजल अग्रवाल के मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीर आई सामने, साथ ही मदरहुड को लेकर बयां किए जज़्बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काजल अग्रवाल के मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीर आई सामने, साथ ही मदरहुड को लेकर बयां किए जज़्बात

काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उनकी हर तस्वीर पर फैंस जमकर लाइक्स और कमैंट्स करते

काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उनकी हर तस्वीर पर फैंस जमकर लाइक्स और कमैंट्स करते है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी एक खास तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। ये तस्वीर इसलिए भी खास है क्योकि ये उनके मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर है। आपको बता दे, इन दिनों काजल अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। काजल और गौतम किचलू अपने पहले बेबी के आने का इंतजार कर रहे हैं। काजल ने इस साल के शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।
1649496426 article 202225417110461864000
इस बीच अब एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की है। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मदरहुड को लेकर भी स्पेशल मैसेज शेयर किया है। काजल ने इस दौरान थाई हाई स्लिट गाउन पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। काजल ने मैसेज में लिखा, ‘चलिए इसे फेस करते हैं। मां बनने के लिए तैयार होना खूबसूरत है, लेकिन परेशान करने वाला भी है।’
1649496455 275704164 359119669556984 2423520358817054886 n
काजल ने आगे लिखा, ‘एक वक्त आपको लगता है कि सब चीजें आपके कंट्रोल में है तो वहीं दूसरे मोमेंट में आप बहुत थका हुआ महसूस करते हैं। आप यही सोचते हैं कि बेड टाइम तक कैसे मैनेज करें और इन दिनों, हफ्तों और महीनों में अपने बच्चों और अपने पार्टनर से प्यार करने के दौरान, कभी-कभी हम यह भूल जाते हैं कि खुशी, उदासी, चिंता, दिल टूटना जैसी फीलिंग्स हमारी अनोखी कहानियों को एक साथ जोड़ता है और उन्हें अपना बनाता है।’ 
1649496484 277430719 1019127798678827 4932311340544887575 n
वैसे इन सारी मुश्किलों के साथ भी काजल अग्रवाल अपने प्रेग्नेंसी पीरिएड को खूब एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत जर्नी का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और वह इसकी झलक भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। 

बता दे, काजल अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी सेमिस्टर में चल रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। काजल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म आचार्य, हे सिनामिका, उमा और इंडियन 2 में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।