मैदान पर जमकर क्रिकेट खेलते दिखे सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान, दादा टाइगर पटौदी जैसे तेवर के साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैदान पर जमकर क्रिकेट खेलते दिखे सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान, दादा टाइगर पटौदी जैसे तेवर के साथ

हम बात कर रहे है सैफ अली खान के बेटे और मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के

इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार अपने चरम पर है और ऐसे पटौदी खानदान के छोटे नवाब भी मैदान पर अपने बल्ले से जौहर दिखाते नजर आये। हम बात कर रहे है सैफ अली खान के बेटे और मशहूर क्रिकेटर  मंसूर अली खान पटौदी के पोते इब्राहिम अली खान की और इन दिनों जमकर क्रिकेट के गुर सीख रहे है। 
1559210272 1
1.दादा की तरह है क्रिकेट का शौक

1559210285 2
इब्राहिम अली खान अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह की क्रिकेट के शौक़ीन है वहीँ सैफ का दिल क्रिकेट के बजाये एक्टिंग के क्षेत्र में था। 
2.क्रिकेट ग्राउंड में खूब बहाया पसीना 

1559210300 3
इब्राहिम अली खान क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजी करते स्पॉट हुए और जमकर पसीना भी बहाया।
3.पापा सैफ अली खान ने भी लिया लुत्फ़

1559210313 4
इब्राहिम अली खान की बैटिंग प्रैक्टिस देखने के लिए उनके पिता सैफ भी पूरे समय मैदान पर मौजूद रहे। 
4.बेहतर बल्लेबाज हैं इब्राहिम

1559210325 5
आप तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते है की इब्राहिम अली खान अच्छी खासी बल्लेबाजी करना जानते है। 
5.खून में दौड़ता है क्रिकेट प्रेम

1559210337 6
भले ही सैफ अली खान ने क्रिकेट छोड़ एक्टिंग में करियर बनाया पर क्रिकेट प्रेम उनके परिवार की रगों में है और अक्सर वो टीम इंडिया को चीयर करते भी दिखते है। 
6.हर शॉट पर थी सैफ की नजर

1559210347 7
इब्राहिम की बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान सैफ बारीकी से उनका खेल देख रहे थे और खूब परख रहे थे। 
7.जमकर खेला क्रिकेट

1559210361 8
इब्राहिम कई घंटों तक लगातार प्रैक्टिस करते नजर आये और उनके चेहरे पर क्रिकेट का जूनून साफ़ झलक रहा था। 
8.मंझे क्रिकेटर की तरह दिखाई दिए इब्राहिम

1559210373 9
इब्राहिम बैटिंग करते हुए एक पेशेवर बल्लेबाज के अन्द्दाज में बल्लेबाजी करते नजर आये। 
9.बॉलीवुड डेब्यू या क्रिकेट किसे चुनेंगे जनाब

1559210383 10
आपको बता दें इब्राहिम अभी सिर्फ 18 साल के है और उनके पार अभिनय के साथ साथ क्रिकेट दोनों का बैकग्रॉउंड भी है। अब वो किस क्षेत्र में अपना करियर बनाते है ये तो समय ही बताएगा।  
10.क्रिकेट के बाद किया आराम

1559210399 11
क्रिकेट के शॉट्स दिखाने के बाद इब्राहिम रेस्ट के दौरान पिता सैफ से भी काफी चर्चा करते दिखे और कोचेस के साथ बैठकर ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।