सनी लियोनी के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म में हॉटनेस का डबल तड़का लगाएंगी ये बिग बॉस फेम अभिनेत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी लियोनी के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म में हॉटनेस का डबल तड़का लगाएंगी ये बिग बॉस फेम अभिनेत्री

मंदाना करीमी ने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’ साइन की है। इस फिल्म में वह सनी लियोनी के

बॉलीवुड फिल्मों में ग्लैमर का तड़का हमेशा से दर्शकों के लिए एक मसाले की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है और बहुत सी फ़िल्में है जो सिर्फ ग्लैमर के दम पर भी चली है। अब सोचिये जब दो ग्लैमर गर्ल एक ही फिल्म में होंगी तो हॉटनेस का क्या तड़का लगाएंगी। 
1559201966 4
हम बात कर रहे है बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी और बिग बॉस फेम मंदना करीमी की जो पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आने वाली है। आईये जानते है इस फिल्म के बारे में और मंदना ने क्या कहा इस फिल्म को लेकर ! 
1559201973 01
मंदाना करीमी ने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’ साइन की है। इस फिल्म में वह सनी लियोनी के साथ नजर आएंगी। फिल्म में मंदाना नेगेटिव भूमिका निभाएंगी। प्रसाद ततिकेनी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सनी लियोनी की मुख्य भूमिका है। मंदाना ने अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 
1559201985 2
मंदाना करीमी ने कहा, ‘‘मैंने कई दौर के ऑडिशन के बाद इस फिल्म को हासिल किया हैं। लगभग पिछले डेढ़ साल से मैंने किसी फिल्म में कोई काम नहीं किया हैं। महेंद, धारीवाल और परमदीप सिंह संधू द्वारा निर्मित इस फिल्म को अगले महीने जून में दिल्ली और नोएडा में शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी की जाएगी। 
1559201993 3
मंदाना करीमी ने कहा, “मैंने ऐसा काम पहले कभी भी नहीं किया है। फिल्मों में काम पाने के लिए मैंने वजन कम कर लिया है और इस फिल्म के लिए मैंने अपने बाल भी छोटे करवा लिए हैं।’’ 
1559202004 5
मंदाना ने ये भी कहा कि सनी लियोनी के साथ उनकी पहली मुलाकात बिग बॉस के घर पर हुई थी। सनी के साथ वह कुछ इवेंट्स पर भी काम कर चुकी हैं। सनी की तारीफ करते हुए मंदाना ने कहा कि सनी के साथ उनका काम दर्शकों को सरप्राइज कर देगा। 
1559202010 6
मंदाना ने बताया , ” मेरे करियर के चरम पर जब सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, तब मैंने शादी कर ली और मेरे पति गौरव गुप्ता मुझे काम नहीं करने देना चाहते थे। चीजें वर्कआउट नहीं हुईं और हम अलग हो गए। अब एक बार फिर से मैं काम पर वापस आ गई हूं और शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।