सोशल मीडिया पर सामने आया अमिताभ बच्चन का बेहद मजाकिया अंदाज , सेलेब्स भी नहीं रोक पाए हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर सामने आया अमिताभ बच्चन का बेहद मजाकिया अंदाज , सेलेब्स भी नहीं रोक पाए हंसी

हाल ही में अमिताभ जी ने एक बेहद मजाकिया पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जिसे देखकर

मेगास्टार अमिताभ बच्चन उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में से है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव माने जाते है। हाल ही में अमिताभ जी ने एक बेहद मजाकिया पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जिसे देखकर सेलिब्रिटीज भी अपना हंसी वाला रिएक्शन नहीं रोक पाए। 
1559204237 1
दरअसल बिग बी ने एक ग्रुप फोटो शेयर किया है जिसमे लोग एक्सरसाइज के दौरान ट्रांसपेरेंट जिम बॉल पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लिखा गया है की ये फोटो क्लास 2 के बच्चों को दिखाकर उनसे टैगलाइन विचार करने के लिए कहा गया। विनर टैग लाइन रही :  कभी अपनी च्यूइंगम को निगल मत जाइए।
1559204247 60254722 334923280531671 2351809218533111679 n
अमिताभ बच्चन के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही ये पोस्ट वायरल हो रहा है और सेलिब्रिटीज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और शिल्पा शेट्टी, मनीष पॉल, अदिति भाटी और पूजा गौर ने अपना रिएक्शन कमेंट के रूप में दिया। 
1559204256 2
सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले बिग बी ने बुधवार रात को अपने ट्विटर अकांउट से एक कोलाज को शेयर किया जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी साथ नजर आ रही है। 
1559204266 3
तस्वीर में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक फ्रेम को लेकर खड़े नजर आ रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर है। ठीक इसी तरह बिग बी एक फ्रेम को पकड़े हुए हैं जिनमें अभिषेक बच्चन की तस्वीर है और अपने दादा जी और पिता की तरह अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या को अपनी बांहों में लिए दिख रहे हैं। 
1559204300 8
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है : एक ही फ्रेम में तीन पीढ़ी, बच्चन।
इस ट्वीट में लिखा गया : पीढ़ी दर पीढ़ी..जीवनी की पीढ़ी। 
1559204311 4
बॉलीवुड में अगर काम की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।