अपने ज़माने की सुपरहिट एक्ट्रेस वहीदा रहमान आज भी सुर्खियों में रहती है। उनके लिए ये कहावत बिल्कुल सही है कि दिल जवान होना चाहिए उम्र का क्या है क्योकि अब जो इस उम्र में एक्ट्रेस ने किया है वो उनकी उम्र के लोग सोच भी नहीं सकते। दरअसल, अब वहीदा रहमान ने अपनी बेटी के साथ डाइविंग की और अब इसकी फोटो हर तरफ चर्चा में है।
एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैवलॉक आईलैंड में अपनी बेटी कशवी रेखी से साथ स्नोर्कलिंग करती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी ने तस्वीर भी शेयर की है जहां वो समंदर के अंदर पोज देती नजर आ रही हैं। दरअसल वहीदा रहमान ने साल 2019 में एक विश लिस्ट बनाई थी। उन्होंने विश लिस्ट में स्कूबा डाइविंग की इच्छा जताई थी। अब वो अपने इस इच्छा को पूरा कर रही हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ अंडमान आईलैंड में अपना ये सपना सच किया है। यहां पर उन्होंने कई वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी में हिस्सा लिया।
एक तस्वीर में दिख रहा है कि वहीदा और कशवी एक साथ अंडरवाटर पोज दे रहे हैं। दोनों स्नोर्कलिंग इक्वीपमेंट पहने हुए हैं। आपको बता दे कि वहीदा रहमान लगभग 83 साल हैं लेकिन वो अभी भी काफी एक्टिव हैं। उनके फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीदा रहमान की बेटी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘स्नोर्कलिंग विद मॉम, वॉटरबेबिज’।
आपको बता दे, वहीदा रहमान सिर्फ यही इच्छा नहीं रखती हैं बल्कि उनके और भी कई शौक हैं। वो एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस शौक के बार में बात करते हुए कहा कि तस्वीरें लेना उन्हें हमेशा से ही अच्छा लगा है। जब वो जवान थीं तो सेट पर छोटा कैमरा लेकर जाया करती थीं। वहीदा रहमान असल जिंदगी में जितनी जिंदादिल और खुशमिजाज हैं पर्दे पर भी उनका ऐसा ही रुप देखने को मिलता था।