इन 8 अभिनेत्रियों ने 30 साल से कम की उम्र में ही बॉलीवुड पर कामयाबी और शोहरत का फहराया परचम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 8 अभिनेत्रियों ने 30 साल से कम की उम्र में ही बॉलीवुड पर कामयाबी और शोहरत का फहराया परचम

आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने 30 साल से कम की

बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करना कोई आसान काम नहीं है और यहाँ सफलता हासिल करने के लिए कलाकारों को कड़ी मेहनत के साथ साथ किस्मत की भी काफी जरुरत पड़ती है।  आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने 30 साल से कम की उम्र में बॉलीवुड में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। 
1. आलिया भट्ट – 24 साल

1563692502 alia bhatt (2)
आलिया भट्ट के करियर ग्राफ उनके डेब्यू के बाद से ही लगात ऊपर गया है और वो इस समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। इन्होने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से   करियर शुरू किया। फिर उडता पंजाब, 2 स्टेट्स, डियर जिंदगी, राज़ी से अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 
2. कृति सनोन – 27 वर्ष

1563797269 kriti sanon 15630152425
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती में भले ही उन्हें क्रेडिट कम मिला हो पर इन्होने भी बेहद कम समय में बॉलीवुड में खास पहचान बनायीं है। बरेली की बर्फी में बिट्टी के किरदार से उन्होंने काफी सराहना पायी और लुका छिपी से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा लहराया। 
3. फातिमा सना शेख – 25 साल

1563797278 407f56ae364d19ca0a950b57cd1658bc
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख  उम्र में कामयाबी का मुकाम हासिल किया है और फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ काम करके अपनी क्षमता दिखाई। 
4. ज़ायरा वसीम – 17 साल

1563797284 5
भले ही अब ज़ायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हो पर फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से उन्होंने खूब शोहरत कमाई।  उनके अभिनय की हर जगह तारीफ हुई है और उनकी उम्र को देखकर ये कामयाबी  काबिले तारीफ है।
5. परिणीति चोपड़ा – 29 साल

1563797290 6
परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म इश्कजादे थी, लेकिन उससे पहले उनकी फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहू रिलीज हो गई। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी लोकप्रिय हुई। परिणीति ने जिस तरह का आत्मविश्वास दिखाया, उसने उन्हें तुरंत मशहूर कर दिया। इश्कजादे के बाद, उनकी प्रतिभा ने निश्चित रूप से एक छाप छोड़ी। 
6. अनुष्का शर्मा – 29 वर्ष

1563797296 8
 
शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनुष्का ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से करोड़ों फैंन्स बनाये है और NH10, जब तक है जान, सुल्तान आदि में पावर-पैक प्रदर्शन के साथ अपने अभिनय के खेल को बदल दिया। 30 की उम्र से पहले ही ये बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है। 
7. दिशा पटानी – 25 साल

1563797303 disha patani
दिशा पटानी अपनी खूबसूरती, क्यूटनेस और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण भारत के नेशनल क्रश के रूप में प्रसिद्ध हैं। अपनी पहली फिल्म एम एस धोनी के बाद, उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह एक सुंदर चेहरे से कहीं ज्यादा हैं। 
8. निधि अग्रवाल – 24 वर्ष

1563797311 nidhi
निधि अग्रवाल ने मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू किया और लोगों ने उनकी स्क्रीन उपस्थिति को काफी पसंद किया। टाइगर श्रॉफ के सामने वो फिल्म में कहीं भी कम नहीं लगी और अब उनके पास कई साड़ी फिल्मों के ऑफर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।