इन 6 बड़े कारणों की वजह से बिग बॉस ट्राफी जीतने में कामयाब हुईं दीपिका कक्कड़ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 6 बड़े कारणों की वजह से बिग बॉस ट्राफी जीतने में कामयाब हुईं दीपिका कक्कड़ !

लोग कुछ भी कहे पर दीपिका को बिग बॉस जीतने के लिए काफी मेहनत भी की है।आज हम

बीते रविवार 30 दिसंबर को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का फिनाले हुआ जिसमे टीवी इंडस्ट्री की एक और मशहूर बहु दीपिका कक्कड़ ने सबको मात देकर बिग बॉस सीजन 12 के विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बहुत से लोगों ने दीपिका के विजेता बनने पर निराशा जताई और कहा की ये शो फिक्स था पर अब कुछ नहीं हो सकता।

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने जाने माने टीवी सेलिब्रिटीज और आम प्रतिभागियों से कड़ी टक्कर मिलने के बाद ये सीजन जीता है और लोग कुछ भी कहे पर दीपिका को ये शो जीतने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी है।आज हम आपको 6 वो बड़े कारण बता रहे है जिनकी वजह से दीपिका ये शो जीतने में कामयाब हुई।

दीपिका कक्कड़

1.दीपिका कक्कड़ की जीत का पहला कारण रहा उनका लीडरशिप नेचर। उन्होंने कभी अपना मोर्चा कमजोर नहीं पड़ने दिया और शो के शुरू से ही शो और बाकी सदस्यों को समझना शुरू कर दिया।

दीपिका कक्कड़

2.शो में उनका तेज-तर्रार एटीट्यूड लोगों को काफी पसंद आया और उन्हें चाहे घमंडी कहा गया या अहंकारी लेकिन उनपर कोई फर्क नहीं पड़ा। ये एटीट्यूड उन्हें फिनाले तक ले गया।

दीपिका कक्कड़

3.श्रीसंथ इस शो में बेहद ताकतवर प्रतिभागी रहे पर दीपिका ने उनसे बेहद अच्छा रिश्ता बनाये रखा और ये रिश्ता उनकी जीत के लिए कहीं न कहीं फायदेमंद ही रहा। श्रीसंथ के फैंस का भी सपोर्ट दीपिका को मिला।

दीपिका कक्कड़

4.दीपिका एक फेमस टीवी स्टार हैं, हर घर में इनकी लोकप्रिय देखने लायक है और यही फैन फॉलोइंग उन्हें तगड़े वोट दिलाने में कामयाब रही। साथ ही उनका खेल शुरू से सभी को पसंद आया और इस वजह से फैंस उनके साथ जुड़े रहे।

दीपिका कक्कड़

5.बिग बॉस के घर के अंदर जो कैप्टन बनता है उसके दुश्मन सबसे ज्यादा बनते है और शो को 3 महीने होने के बाद भी दीपिका एक बार भी कैप्टन नहीं बनी। ये बात भी दीपिका के लिए कहीं न कही फायदे का सौदा रही।

 

दीपिका कक्कड़

6.दीपिका कक्कड़ ने घर के किसी भी सदस्य से बिना बात पंगे नहीं लिए और फेयर गेम खेलती रही। ये फेयर गेम भी दीपिका को हमेशा फायदे पहुंचाने के काम आयी।

टीवी पर संस्कारी बहु के रूप में है मशहूर पर असल जिंदगी में इनका है बेहद बोल्ड अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।