Salman Khan की फिल्म Yuvvraaj के असिस्टेंट डायरेक्टर पर 6 लोगों ने किया हमला, जाने क्या है मामला? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan की फिल्म Yuvvraaj के असिस्टेंट डायरेक्टर पर 6 लोगों ने किया हमला, जाने क्या है मामला?

खबर आई है कि फिल्म युवराज के असिस्टेंट डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित पर दिल्ली में कुछ

सलमान खान की फिल्म युवराज तो आप सबको याद होगी। इस फिल्म से एक्टर ने अपने फैंस को पूरी तरह इम्प्रेस कर दिया था। वहीं, अब खबर आई है कि इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित पर दिल्ली में कुछ लोगों ने हमला किया है। इतना ही नहीं वो इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे के बाद उन्हें कई गंभीर चोटे आई हैं। अब मयंक दीक्षित की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनकी हालत देख आपकी भी रूह कांप जाएगी। 
1688797719 148549136 272877304203921 9052405981794737915 n
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि ये पूरा किस्सा किसी बहस के बाद हुआ, जब वो कैब से जा रहे थे। दरअसल, सड़क पर किसी वजह से उनकी बहस हो गई और फिर देर रात मयंक दीक्षित को घेर कर उनके साथ मारपीट की गई। 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब 2 जुलाई को रात 11 बजे के करीब मयंक कैब से अपने घर जा रहे थे ये घटना तबहुई थी। रिपोर्ट्स बताती है कि जब कैब दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय के पास पहुंचीं, तो एक शख्स की गाड़ी दूसरी साइड से कैब के आगे आ गई। फिर कैब ड्राइवर और उस शख्स की खूब बहस हो गई। वहीं, बहस कार को रिवर्स करने पर शुरू हुई थी लेकिन इसका नतीजा बेहद भयानक निकला।
1688797739 262652001 615656216151724 1948287459451585754 n
इस झगडे के बाद कार ड्राइवर तो चला गया लेकिन मौके पर मौजूद एक दूसरे शख्स के साथ मयंक दीक्षित की लड़ाई हो गई। मगर जब मयंक ने इस बात को खत्म करना चाहा तो उस आरोपी शख्स ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उस आरोपी शख्स ने फोन करके कुछ और लोगों को वहां बुला लिया और उनके साथ मिलकर मयंक को खूब पीटा। हालांकि, इस मामले पर अभी तक कोई और ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 
1688797747 97294543 136770024627228 6363795981459503343 n
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में मयंक दीक्षित घायल हुए हैं और उन्हें काफी गहरी चोटें आई हैं। आपको बता दें, कि मयंक ने फिल्म युवराज के लिए काम किया है, ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस बॉलीवुड फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ जायद खान, अनिल कपूर और कैटरीना कैफ नजर आए थे। इसके अलावा मयंक 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तोरबाज’ से भी जुड़े हुए हैं। इस फिल्म में दिग्गज एक्टर संजय दत्त लीड रोल में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।