हॉलीवुड की 6 नई लाइव एक्शन फिल्में, देखें कब होंगी रिलीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉलीवुड की 6 नई लाइव एक्शन फिल्में, देखें कब होंगी रिलीज

जानें कब रिलीज होंगी हॉलीवुड की 6 नई लाइव एक्शन फिल्में

हम सभी स्नो व्हाइट और 7 ड्वार्फ्स की कहानी पढ़ते-सुनते बड़े हुए हैं. इस फेमस क्लासिक कहानी को बड़े पर्दे पर आप 21 मार्च 2025 से देख पाएंगेअगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ खास तरह की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी सिर्फ आपके लिए है,अगर आप जादुई साम्राज्य की सैर पर जाना चाहते हैं और योद्धाओं का युद्ध कौशल अपनी आंखों से देखना चाहते हैं वो भी एनिमेटेड क्लासिक फिल्मों को लाइव एक्शन फॉर्मैट में, तो हॉलीवुड आने वाले दिनों में आपके लिए ये कुछ खास फिल्में लाने जा रहा है,यहां पूरी लिस्ट मौजूद है, जिस में आप चुन सकते है कि कौन सी फिल्म आप देखना चाहेंगे, वैसे तो हर फिल्म का अपना फैन बेस है, आप उनमें से कहां फिट बैठते हैं ये आप तय कीजिए।

मुफासा द लॉयन किंग 20 दिसंबर को रिलीज होगी, इसमें पहली बार शाहरुख के बेटे अबराम भी छोटे शेर की आवाज बनते सुने जा सकेंगे

4a47a0db6e60853dedfcfdf08a5ca24951f74

ड्वेन जॉनसन के एनिमेटेड अवतार वाली ये फिल्म 27 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी

हम सभी स्नो व्हाइट और 7 ड्वार्फ्स की कहानी पढ़ते-सुनते बड़े हुए हैं, इस फेमस क्लासिक कहानी को बड़े पर्दे पर आप 21 मार्च 2025 से देख पाएंगे

10fb15c77258a991b0028080a64fb42d8b6c6

सोनिक 3 को 27 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, इस लाइव एक्शन मूवी में आप काफी दिनों बाद जिम कैरी को फिर से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे, तो तैयार हो जाइए रेस की दुनिया में घुसने के लिए।

8266e4bfeda1bd42d8f9794eb4ea0a1394bf3

लिलो एंड स्टिच नाम की इस साई-फाई एडवेंचर वाली लाइव एक्शन फिल्म को आप मई 2025 में देख पाएंगे

f19c9085129709ee14d013be869df69b845b5

हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन का एनिमेटेड अवतार अब लाइव एक्शन फिल्म में देखने को मिलेगा, इस फिल्म को आप जून 2025 में देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।