भले ही बॉलीवुड से दूर हो पर अपने अलग प्रोफेशन में खूब नांम और दाम कमा रही है ये 6 स्टार पत्नियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भले ही बॉलीवुड से दूर हो पर अपने अलग प्रोफेशन में खूब नांम और दाम कमा रही है ये 6 स्टार पत्नियां

भले ही ये स्टार वाइफ्स कैमरे के आगे ज्यादा ना आती हो पर अपने प्रोफेशन में खूब नाम

एक तरफ जहां बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता अपनी अदाकारी के लिए दुनियाभर में जाने जाते है वहीं इन सितारों की पत्नियां भी लाइमलाइट अपने नाम करने में पीछे नहीं है। भले ही ये स्टार वाइफ्स कैमरे के आगे ज्यादा ना आती हो पर अपने प्रोफेशन में खूब नाम कमा रही है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्टार पत्नियों से मिलवा रहे है जो फ़िल्मी दुनिया से बाहर कामयाबी की नयी मिसाल बना रही है। 
1.गौरी खान:

1575013481 300
  बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाना माना है और इन्होने अपने खुद के बंगले मन्नत को जिस खूबसूरती से डिज़ाइन किया है वो काबिलेतारीफ है। मन्नत के अलावा इन्होने कई स्टार – सेलिब्रिटीज के लिए काम किया है।  रणबीर कपूर के घर , आलिया भट्ट की वैनिटी वैन से लेकर करण जौहर के बच्चे यश और जूही की नर्सरी इन्होने ही डिज़ाइन की है। 
2.मीरा राजपूत :

1575013486 301
 शाहिद कपूर की ग्लैमरस और खूबसूरत पत्नी मीरा जल्द एक वेजीटेरियन रेस्टॉरेंट खोलने की योजना बना रही है। ये रेस्टॉरेंट जुहू बांद्रा इलाके में खोने की योजना है और कुकिंग की बेहद शौक़ीन मीरा राजपूत अपने इस नए वेंचर के लिए बेहद उत्साहित है। 
3.ट्विंकल खन्ना : 

1575013497 302
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना शादी से पहले एक्ट्रेस रह चुकी है और अब वो एक लेखक बनकर उभर रही है। ट्विंकल खन्ना जल्द अपनी तीसरी किताब Pyjamas Are Forgiving लांच करने जा रही है। उनकी पहली किताब मिसेज़ फनी बोन्स साल 2015 की बेस्ट सेलर रही थी। 
4.मान्यता दत्त : 

1575013501 303
संजय दत्त की पत्नी मान्यता एक शानदार हाउसवाइफ होने के साथ साथ एक टैलेंटेड बिज़नेस वीमेन भी है।  दत्त प्रोडक्शन हाउस को संभालने के साथ साथ मान्यता इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी शानदार काम कर रही है। 
5.सीमा खान :

1575013508 304
सोहैल खान की पत्नी सीमा खान भले ही ज्यादा लाइमलाइट में ना रहती हो पर वो एक शानदार डिज़ाइनर है। सीमा खान के पास खुद की डिज़ाइन शानदार साड़ी और फेस्टिव लहंगों का शानदार कलेक्शन है और अपने ब्रांड लेबल के साथ उनका शानदार फैशन स्टोर भी है। 
6.महीप कपूर : 

1575013515 305
संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर जानी मानी ज्वेलरी डिज़ाइनर है। पोल्की से लेकर डायमंड सेट तक का इनके पास शानदार कलेक्शन है। कई बोल्ल्य्वूद स्टार और सेलिब्रिटीज इनकी क्लाइंट्स है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।