करण जौहर की बर्थडे पार्टी में 50 से 55 सेलेब्स को हुआ कोरोना, बदनामी के डर से नहीं कर रहें रिवील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में 50 से 55 सेलेब्स को हुआ कोरोना, बदनामी के डर से नहीं कर रहें रिवील

करण जौहर ने अपने बर्थडे पर एक ग्रांड पार्टी आयोजित की थी जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने पिछले दिनों अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। बता दें, करण जौहर ने अपने बर्थडे पर एक ग्रांड पार्टी आयोजित की थी जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कईं तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। ये ग्रैंड पार्टी मुंबई के अंधेरी वेस्ट में ऑर्गनाइज़ की गई थी। इस पार्टी में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर खान जैसे तमाम सितारें शरीक हुए थे। लेकिन अब इसी पार्टी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि करण की पार्टी में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया है।
1654411916 283876234 764280344748717 522237137610599691 n
आपको बता दें, इस पार्टी का हिस्सा बनने की बहुत से मेहमानों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की इस ग्रैंड पार्टी में मेहमान बनकर आए 50 से 55 लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि ये सितारे बदनामी के डर से अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात रिवील नहीं कर रहें हैं।
1654413233 284344470 1187232805452167 8778220331936590830 n
इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये बताया गया, “बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से करण जौहर के कईं करीबी दोस्त पार्टी में कोविड से संक्रमित हुए हैं। हालांकि उनमें से ज्यादातर अपने कोविड पॉजिटिव होने का खुलासा नहीं कर रहें हैं।” हालांकि ये कहना मुश्किल है कि बाकी के सितारों में संक्रमण किसके ज़रिए फैला लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहीं एक एक्ट्रेस के ज़रिए ये वायरल सभी में आया है।
1654411958 285907753 1201343657359764 6786681883561621506 n
बता दें कि पिछले दिनों अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों को कोरोना हुआ है और उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर भी दी है। अक्षय तो अब ठीक होकर वापस आ भी चुके हैं लेकिन कार्तिक और आदित्य फिलहाल घर पर आइसोलेट है।
1654412055 140380986 780139382846518 1586040970053812188 n
तो वहीं इस साल आइफा 2022 में नहीं पहुंचे सितारों को लेकर भी यही अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं कि शायद इसके पीछे की वजह उनका कोविड संक्रमित होना रहा हो। हालांकि अभी ये सारा कुछ सिर्फ कयास भर है और इससे जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।