50 प्लस भी दिखेंगी स्टाइलिश, जब पहनेंगी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जैसी प्रिंटेड साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

50 प्लस भी दिखेंगी स्टाइलिश, जब पहनेंगी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जैसी प्रिंटेड साड़ियां

469237446184712526340524254533867619974947049n

अभिनेत्री येलो कलर की कॉटन सिल्क लीफ प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इसके साथ उन्होंने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ है

469224567184712527630524251866739275852242148n

साथ में उनके ओवल शेप बिग नग विद स्टोन झुमके उनके लुक को और भी ज्यादा इन्हेंस कर रहे हैं

469646874184712527540524251617764836387300145n

साड़ी के साथ लो बन काफी जंच रहा है, वहीं इस लुक के साथ न्यूड मेकअप आपका लुक कंप्लीट कर देगा

458697304184542569470524256009331250216922851n

माधुरी दीक्षित की व्हाइट बेस पर आंध्रा प्रिंट कलमकारी साड़ी एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रही है

458919268184542569770524253453993450686358383n

अभिनेत्री ने इसके साथ कंट्रास्ट कलर का प्लेन कट स्लीव ब्लाउज पहना हुआ है, साथ ही हाफ हेयर स्टाइल बिग गोल्डन झुमके उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं

458648363184542569860524256513213555132033399n

आप इस तरह की साड़ियां अपनी मम्मी को स्टाइल करवा सकती हैं

3071369671092252215013444128857008058975945n

50 प्लस इस तरह की प्रिंटेड पिंक स्लिम बॉर्डर साड़ी से भी खुद को खूबसूरत बना सकती हैं, साथ ही शार्ट स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज इसके संग बेस्ट ऑप्शन है

3069711883874936935780225873043448945795987n

हेयर स्टाइल को आप ओपन रख सकती सकती हैं, ऐसी साड़ियों के संग पेंडेंट गोल्डन नेकपीस मैचिंग इयररिंग काफी क्लासी लुक देते हैं

3076261204531598632621265428577918622993683n

साथ में आप छोटा सा गोल्डन क्लच लेकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।